Remote Control Is Not Working Properly: रिमोट को खराब समझकर फेंकने से पहले कर लीजिए ये 2 काम, फिर चलने लगेगा नए जैसा बच जाएंगे आपके पैसे...

Remote Control Is Not Working Properly: Before throwing away the remote as bad, do these 2 things, then it will start working like new, your money will be saved... Remote Control Is Not Working Properly: रिमोट को खराब समझकर फेंकने से पहले कर लीजिए ये 2 काम, फिर चलने लगेगा नए जैसा बच जाएंगे आपके पैसे...

Remote Control Is Not Working Properly: रिमोट को खराब समझकर फेंकने से पहले कर लीजिए ये 2 काम, फिर चलने लगेगा नए जैसा  बच जाएंगे आपके पैसे...
Remote Control Is Not Working Properly: रिमोट को खराब समझकर फेंकने से पहले कर लीजिए ये 2 काम, फिर चलने लगेगा नए जैसा बच जाएंगे आपके पैसे...

Remote Control Is Not Working Properly :

 

नया भारत डेस्क : आज अगर आप टीवी पर कोई चैनल देखते हुए उकता जाते हैं तो फ़ौरन रिमोट से चैनल बदल देते हैंआज कल ज्यादातर होम एप्लायंस के साथ रिमोट कंट्रोल मिलता है. ऐसे में आप उन्हें आसानी से बैठे-बैठे ओपरेट सकते हैं. हालांकि, कई बार होम अप्लायंसेज के रिमोट कंट्रोल काम करना बंद कर देते हैं, जिससे आपको काफी परेशानी होती है. आमतौर पर रिमोट के काम न करने पर हम उसकी बैटरी बदलते हैं. ऐसे में कई बार रिमोट फिर से काम करने लगते हैं, लेकिन यह तरकीब हर बार काम नहीं आती है. इस स्थिति में आपके सामने नया रिमोट खरीदने के अलावा कोई भी ऑप्शन नहीं बचता है. (Remote Control Is Not Working Properly)

अगर आपके घर में भी मौजूद किसी एप्लायंस का रिमोट खराब हो गया है और नई बैटरी डालने के बाद भी वह ठीक से काम नहीं कर रहा है, तो आज हम आपको ऐसे तरीके बताए जा रहे हैं जिनकी बदौलत आप खराब हो चुके इन रिमोट कंट्रोल को दोबारा से ठीक कर सकते हैं और इनका इस्तेमाल कर सकते हैं. (Remote Control Is Not Working Properly)

नमी से बचाना है जरूरी

कई बार नमी की वजह से बैटरी कोर्ट में मौजूद स्प्रिंग और मेटल प्लेट्स पर कार्बन या जमा हो जाता है जिसकी वजह से बैटरी की पावर रिमोट में नहीं पहुंचती है और यह अच्छी तरह से काम नहीं करता है या फिर बिल्कुल ही काम करना बंद कर देता है. अगर आपके रिमोट में भी नमी आ गई है, तो सबसे पहले उसे रेगमार या फिर किसी टिशू पेपर से अच्छी तरह से साफ करें, जिससे कार्बन रिमोट से पूरी तरह से बाहर निकल जाए. इसके बाद आप उसे इस्तेमाल कर सकते हैं. (Remote Control Is Not Working Properly)

बैटरी पोर्ट को करें साफ

जहां पर रिमोट कंट्रोल की बैटरी लगाई जाती है वहां पर कई बार इतनी ज्यादा गंदगी जमा हो जाती है कि जब आप बैटरी लगाते हैं तो यह ठीक तरह से काम नहीं करती या फिर एडजेस्ट नहीं होती है और इसकी वजह से पावर सप्लाई रिमोट पर नहीं जाती है जिससे रिमोट ठीक तरह से काम नहीं करता है.

ऐसे में जरूरी है कि आप बैटरी पोर्ट को करें साफ 1 से 2 हफ्तों के बीच साफ करते रहें, जिससे रिमोट अच्छी तरह से काम करता रहे और आप बिना किसी परेशानी के इन्हें लगातार इस्तेमाल करते रहें. (Remote Control Is Not Working Properly)