Marketing In WhatsApp Business For Free: अब फ्री में करे अपने किसी भी बिजनेस की ऑनलाइन मार्केटिंग.

Marketing In WhatsApp Business For Free: Now do online marketing of any of your business for free. Marketing In WhatsApp Business For Free: अब फ्री में करे अपने किसी भी बिजनेस की ऑनलाइन मार्केटिंग.

Marketing In WhatsApp Business For Free: अब फ्री में करे अपने किसी भी बिजनेस की ऑनलाइन मार्केटिंग.
Marketing In WhatsApp Business For Free: अब फ्री में करे अपने किसी भी बिजनेस की ऑनलाइन मार्केटिंग.

How To Do Marketing For Free In WhatsApp Business:

 

कोई भी बिज़नेस हो बगैर उसकी मार्केटिंग किए मुनाफा कामना संभव नहीं होता है, लेकिन किसी प्रोडक्ट का सर्विस की मार्केटिंग करने में जो खर्चा होता है उसके डर से बहुत लोग अपने प्रोडक्ट को कभी सही ढंग से प्रमोट ही नहीं कर पाते। लेकिन मेरे दोस्त हम आपको आज ऐसी ट्रिक बता देंगे जिससे आप अपने प्रोडक्ट/सर्विस या ब्रांड का तगड़े लेवल पर प्रमोशन भी कर लोगे और आपका एक रुपए भी खर्चा नहीं होगा। (Marketing In WhatsApp Business)

WhatsApp Business से फ्री में प्रमोशन करने का तरीका How to promote for free with WhatsApp Business: 1. पहले अपने मोबाइल में WhatsApp Business इंसटाल करिये 2. किसी नए या दूसरे नंबर से अकाउंट बनाइये (Marketing In WhatsApp Business)

3. ऊपर दिखाई देने वाले तीन डॉट में क्लिक करिये, तब आपको Greeting Message वाला ऑप्शन मिलेगा, उसको एनेबल कर दीजिये, अपने पसंद से जो लिखना है लिख दीजिये

4. अब केटेगरी में जाइये और अपने बिज़नेस के बारे में जो-जो लिखना है लिख डालिये.

5. शोर्टडिस्क्रिप्शन भी लिख दीजिये, जैसे आपका काहे का बिज़नेस है, क्या सर्विस है, कैसे प्रोडक्ट हैं. अपने बिज़नेस से जुडी सारी डिटेल्स भर दीजिये, बढ़िया से प्रोफ़ाइल को सज़ा दीजिये।

अब बात करते हैं बिज़नेस प्रमोशन की How To Link WhatsApp Business To FB And Insta व्हाट्सऐप को फेसबुक और इंस्टाग्राम से कैसे लिंक करें:

आप अपने WhatsApp Business को Instagram और Facebook से लिंक कर सकते हैं, और करना भी चाहिए। ऐसा करने से कोई भी आपके फेसबुक या इंस्टाग्राम की लिंक में क्लिक करेगा तो सीधा व्हाट्सएप बिज़नेस का अकाउंट सामने वाले के मोबाइल में खुल जाएगा, शार्ट लिंक बड़े काम की है व्हाट्सऐप बिज़नेस में एक Short Link का ऑप्शन होता है, (Marketing In WhatsApp Business)

वहां जाइये और इसे एनेबल कर दीजिये, सामने वाला अगर कहे कि अपना व्हाट्सऐप बिज़नेस नंबर दो या हमारे मोबाइल में मैसेज करो तो कुछ नहीं करना है सामने वाले को शार्ट लिंक सेंड कर देना है, चाहे मेसेज करें या मेल, सामने वाले तक जब लिंक पहुंचेगा तो बिना टच किए ऐप खुल जाएग और आपकी बिज़नेस प्रोफइल ओपन हो जाएगी।

तो इन कुछ तरीकों का इस्तेमाल करके आप व्हाट्सऐप बिज़नेस से बढ़िया फ्री में प्रमोशन कर सकते हैं. (Marketing In WhatsApp Business)