Groom's Video: शादी में दूल्हे ने दुल्हन को दिया ऐसा वचन, की VIDEO देख यूजर्स बोले- दुल्हन कितनी खुशनसीब है...देखे विडियो….
Groom's Video: The groom gave such a promise to the bride at the wedding, that after seeing the video, the users said - how lucky is the bride... Groom's Video: शादी में दूल्हे ने दुल्हन को दिया ऐसा वचन, की VIDEO देख यूजर्स बोले- दुल्हन कितनी खुशनसीब है...




Dulha Dulhan Viral Video :
शादियों में दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को सात वचन देते हैं. लेकिन इस दूल्हे ने दुल्हन को ऐसा वचन दिया कि सभी लोग इसके दीवाने हो गए. इस वीडियो में एक दूल्हा-दुल्हन को बैठे हुए देखा जा सकता है. दोनों ही अपने-अपने शादी के जोड़े में गजब ढा रहे हैं.
पंडित जी की सुन रहे थे बात
इस वीडियो में पंडित जी जोड़े को बताते हैं कि अर्धांगिनी का मतलब होता है आधे की हिस्सेदार. इस पर दूल्हा फट से बोल पड़ता है कि आधे की क्यों, पूरे की हैं. दूल्हे के इस जवाब पर दुल्हन समेत सभी रिश्तेदार (Relatives) हंसने लगते हैं. पहले आप भी इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस क्यूट (Cute) वीडियो को जरूर देखें...