Elephant and Lion Fight: एक अकेले हाथी पर टूट पड़ी शेरों की फ़ौज, लेकिन जो हुआ, नज़ारा देख उड़ जायेंगे होश- देखें वीडियो...

Elephant and Lion Fight: An army of lions attacked a lone elephant, but whatever happened, you will be shocked to see the sight - watch the video... Elephant and Lion Fight: एक अकेले हाथी पर टूट पड़ी शेरों की फ़ौज, लेकिन जो हुआ, नज़ारा देख उड़ जायेंगे होश- देखें वीडियो...

Elephant and Lion Fight: एक अकेले हाथी पर टूट पड़ी शेरों की फ़ौज, लेकिन जो हुआ, नज़ारा देख उड़ जायेंगे होश- देखें वीडियो...
Elephant and Lion Fight: एक अकेले हाथी पर टूट पड़ी शेरों की फ़ौज, लेकिन जो हुआ, नज़ारा देख उड़ जायेंगे होश- देखें वीडियो...

Elephant and Lion Fight:

 

नया भारत डेस्क : जब शेर या हाथी से जुड़ा वीडियो सामने आ जाए तो लोग बड़े चाव से देखना पसंद करते हैं. शेर वैसे तो हर जानवर पर भारी पड़ता है मगर कई बार वो हाथी जैसे विशालकाय जानवर से पिट जाता है. हालांकि, झुंड में आकर वो हाथियों पर जरूर भारी पड़ते हैं. अकेले उसका हाथी से जीत पात काफी मुश्किल होता है. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो हाथी और शेरों की लड़ाई से ही जुड़ा हुआ है. इसमें एक हाथी और उसके बच्चे को शेरों ने झुंड बनाकर घेर लिया. (Elephant and Lion Fight)

हाथी पर शेरों का हमला

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक हाथी अपने बच्चों को लेकर जंगल में कहीं जा रहा था. रास्ते में अचानक एक शेर से उसका पाला पड़ गया. थोड़ी दूर वो आगे बढ़ा तो पूरी शेरों की टोली खड़ी थी. मालूम होता है कि वे शिकार की तलाश में हैं. हाथी और उसके बच्चे को देखते ही शेर उसके आस-पास मंडराने लगते हैं. उनकी चाहत होती है कि किसी भी तरह से हाथी के बच्चे को निवाला बना लें. मगर यहां हाथी किसी चट्टान की तरह अपने बच्चे के सामने खड़ी हो गई. शेरों ने देखते ही देखते हाथी और उसके बच्चे को चारों ओर से घेर लिया. वे जैसे ही हमला करते हाथी उनपर पलटवार कर देता. (Elephant and Lion Fight)

शिकार के लिए टूट पड़े सभी-