फ्लाइट में शर्मनाक हरकत: नशे में धुत व्यक्ति ने महिला के कंबल पर की पेशाब... होश आने पर गिड़गिड़ाया....

Air India News, Drunk man urinates on woman passenger blanket डेस्क. पेरिस-दिल्ली की एयर इंडिया की फ्लाइट में एक नशे में धुत शख्स ने महिला पैसेंजर के कंबल पर पेशाब कर दिया. विमान के पायलट ने इस बारे में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचना दी, जिसके बाद पुरुष यात्री को पकड़ लिया गया. शख्स के लिखित माफी मांगने के बाद कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई. घटना एयर इंडिया की फ्लाइट 142 पर हुई. 

फ्लाइट में शर्मनाक हरकत: नशे में धुत व्यक्ति ने महिला के कंबल पर की पेशाब... होश आने पर गिड़गिड़ाया....
फ्लाइट में शर्मनाक हरकत: नशे में धुत व्यक्ति ने महिला के कंबल पर की पेशाब... होश आने पर गिड़गिड़ाया....

Air India News, Drunk man urinates on woman passenger blanket

 

डेस्क. पेरिस-दिल्ली की एयर इंडिया की फ्लाइट में एक नशे में धुत शख्स ने महिला पैसेंजर के कंबल पर पेशाब कर दिया. विमान के पायलट ने इस बारे में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचना दी, जिसके बाद पुरुष यात्री को पकड़ लिया गया. शख्स के लिखित माफी मांगने के बाद कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई. घटना एयर इंडिया की फ्लाइट 142 पर हुई. 

 

एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया, ''विमान सुबह करीब 9:40 बजे दिल्ली में उतरा और हवाई अड्डे की सुरक्षा को बताया गया कि पुरुष यात्री शराब के नशे में था और वह केबिन क्रू के निर्देशों का पालन नहीं कर रहा था. बाद में एक महिला यात्री के कंबल पर टॉयलेट कर दी.'' पुरुष यात्री को सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने विमान से उतरने के बाद पकड़ लिया, लेकिन बाद में दोनों यात्रियों के बीच समझौता होने की वजह से जाने दिया गया. 

 

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने महिला पैसेंजर से लिखित में माफी भी मांगी है. महिला पैसेंजर ने शुरुआत में लिखित शिकायत भी की थी. बाद में उसने पुलिस केस दर्ज करवाने से इनकार कर दिया, जिसकी वजह से पुरुष यात्री को इमिग्रेशन और कस्टम फॉर्मेलिटीज पूरी करने के बाद जाने दिया गया. इससे पहले भी न्यूयॉर्क से दिल्ली की फ्लाइट में एक महिला यात्री पर पुरुष यात्री ने टॉयलेट कर दी थी. उस समय पुरुष यात्री नशे में धुत था.