Girls Viral News: सांप की तरह जीभ के दो हिस्सों से लड़की ने खाई Maggie, कटी जीभ देख लोगों के उड़े होश- देखें वीडियो...
Girl's Video: Girl ate Maggie with two parts of her tongue like a snake, people were shocked to see the cut tongue - watch the video... Ladki Ka Video: सांप की तरह जीभ के दो हिस्सों से लड़की ने खाई Maggie, कटी जीभ देख लोगों के उड़े होश- देखें वीडियो...




Girls Viral News :
नया भारत डेस्क : एक लड़की सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Girl Viral On Social Media) हो रही है, जिसने अपनी जीभ के दो हिस्से कराए हुए हैं. जी हां, बॉडी मॉडिफिकेशन (Body Modification) के चक्कर में इस लड़की ने अपनी जीभ को ही बीच (Split Tongue) से कटवा दिया है. अब इस लड़की ने अपनी एक वीडियो भी शेयर की है, जिसमें ये मैगी खा रही है. कटी हुई जीभ में मैगी डालकर खाने वाला ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है. (Girls Viral News)
वायरल हो रहा ये वीडियो देखने में काफी अजीब है. लोगों ने इसका मजाक भी बनाया है तो कई लोगों को इस वीडियो ने हैरान कर दिया है. जिस तरह से अलग अलग कटे हुए जीभ से वी नूडल्स को लपेट कर खाती नजर आई, उसने सबको चौंका दिया. अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाली वी पहले भी कई बार अपनी जीभ के वीडियो पोस्ट कर चुकी हैं. (Girls Viral News)
देखें वीडियो-