Premi Premika Viral News: प्रेमी ने प्रेमिका को दिया ऐसा सरप्राइज, आंखों में आ गये आंसू- देखें वीडियो...
Premi Premika Viral News: Boyfriend gave such a surprise to his girlfriend, tears came to his eyes - watch video... Premi Premika Viral News: प्रेमी ने प्रेमिका को दिया ऐसा सरप्राइज, आंखों में आ गये आंसू- देखें वीडियो...




Premi Premika Ka Video:
नया भारत डेस्क : इन्टरनेट पर ऐसे कई वीडियोज होते है जिनको बार-बार देखने का मन करता है. अभी इसी तरह का एक वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है. यह वीडियो एक प्रेमी-प्रेमिका से जुड़ा है. इसमें प्रेमी अपनी प्रेमिका के लिए सरप्राइज प्लान करता है. वो रिंग लेकर उसे प्रपोज करने पहुंच जाता है मगर इस बात की जरा भी भनक प्रेमिका को नहीं लगने देता है. जैसे ही प्रेमिका का नजर अपने प्रेमी पर पड़ती है उसे अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं होता है. वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. (Premi Premika Viral News)
प्रेमी के सरप्राइज ने किया इमोशनल
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक प्रेमी-प्रेमिका कहीं घूमने गए हुए हैं. आस-पास के नजारे को प्रेमिका अपने मोबाइल में कैद करने में व्यस्त हो जाती है. दूसरी ओर प्रेमी अपने सरप्राइज से उसे चौंकाने में जुट जाता है. वो हाथों में रिंग लिए प्रेमिका के पीछे छिप जाता है. जैसे ही वो लडकी की नजर उस पर पड़ती है बिल्कुल दंग रह जाती है. तुरंत उसकी आंखों में आंसू आ जाते हैं. उसे बिल्कुल भी भरोसा नहीं हुआ कि उसका प्रेमी शादी के लिए उसे प्रपोज कर रहा है और वो बिल्कुल इमोशनल हो गई. वहां मौजूद सभी लोगों ने दोनों के लिए खूब तालियां बजाईं. (Premi Premika Viral News)
यहां देखिए वीडियो-