Viral Video: लड़के ने किया ऐसा खतरनाक स्टंट, जिसे देख सभी के उड़ गये होश, देखें वीडियो...
Viral Video: The boy did such a dangerous stunt, seeing that everyone's senses were blown away, watch the video... Viral Video: लड़के ने किया ऐसा खतरनाक स्टंट, जिसे देख सभी के उड़ गये होश, देखें वीडियो...




Social Media Viral Video :
वायरल क्लिप में एक लड़का बिल्डिंग की ऊंचाई पर जिस तरह से बीम पर उछल-कूद करता हुआ दिखाई दे रहा है, उसे देखकर यकीनन आपके दिल की धड़कन भी बढ़ सकती है. क्योंकि, जरा सी चूक और लड़के की जान भी जा सकती थी. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं एक लड़का बिल्डिंग पर बने एक ढांचे पर कूदता हुआ दिखाई दे रहा है. वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि दो बीम के बीच कितना गैप है और वहां से नीचे की दूरी कितनी है. हैरानी की बात ये है कि लड़का बिना सेफ्टी के ही ये स्टंट कर रहा है. मतलब, जरा-सी चूक और बंदे की जान जा सकती थी. लेकिन लड़के को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे उसे ऊंचाई से बिल्कुल भी डर नहीं लगता. और वो बड़े आसानी से ढांचे को कूद-कूद कर पार कर लेता है. यकीन मानिए, इस वीडियो को देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
देखे वीडियो :