Khatron Ke Khiladi 13: खतरों के खिलाड़ी का टीवी पर इस तारीख से होगा आगाज, कौन-कौन आएगा नज़र? यहां जानें हर सवाल का जवाब....
Khatron Ke Khiladi 13: Khatron Ke Khiladi will debut on TV from this date, who will be seen? Learn here the answer to every question. Khatron Ke Khiladi 13: खतरों के खिलाड़ी का टीवी पर इस तारीख से होगा आगाज, कौन-कौन आएगा नज़र? यहां जानें हर सवाल का जवाब....




Khatron Ke Khiladi 13 :
नया भारत डेस्क : लॉक अप के सीजन 2 के साथ-साथ खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 का भी ऑडियंस को बेसब्री से इंतजार है। कलर्स चैनल के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले रियलिटी शो "बिग बॉस" के खत्म होने के बाद अब दर्शकों की निगाहें स्टंट बेस्ड रियलिटी शो "खतरों के खिलाड़ी" के अगले सीजन पर टिकी हुई है। Khatron Ke Khiladi 13 और इसके कंटेंस्टेंट्स को लेकर दर्शकों द्वारा अलग अलग तरह के कयास लगाएं जा रहें हैं। (Khatron Ke Khiladi 13)
इस दिन होगा शो का आगाज
स्टंट बेस्ड रियलिटी शो "खतरों के खिलाड़ी" को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए हम एक नया अपडेट लेकर आएं हैं, दरअसल हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको बताएंगे कि शो किस दिन से टेलीविजन पर टेलीकास्ट होगा। खबरों की मानें तो 'खतरों के खिलाड़ी' 13वां सीजन 17 जुलाई से ऑन-एयर हो सकता है. जैसा कि आप जानते हैं कि शो की शूटिंग केपटाउन में की जाती है तो ऐसे में कंटेस्टेंट मई में ही शो को शूट करने के लिए केपटाउन रवाना होंगे और फिर जुलाई महीने से शो टेलीविजन पर प्रसारित होगा। (Khatron Ke Khiladi 13)
ये हो सकते हैं इस सीजन के कंटेंस्टेंट्स
हर बार की तरह इस बार भी कई एक्टर्स के नाम सामने आ रहें हैं, फैंस के बीच कयास लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जहां बिग बॉस कंटेस्टेंट शिव ठाकरे के नाम पर मुहर लग चुकी हैं, वहीं यह भी कहा जा रहा है कि शालीन भनोट का नाम भी लगभग कन्फर्म ही है। इसके अलावा उर्फी जावेद का नाम भी सामने आ रहा है। इनके अलावा मुनव्वर फारूकी, प्रियंका चाहर चौधरी, अंकित गुप्ता, अर्चना गौतम और अवनीत कौर जैसे सितारों के नाम को लेकर कहा जा रहा है कि ये इस शो का हिस्सा बन सकते हैं। (Khatron Ke Khiladi 13)
तुषार कालिया ने जीता था खतरों के खिलाड़ी 12
खतरों के खिलाड़ी का 12वां सीजन भी हिट रहा था। उस सीजन में रुबीना दिलैक, फैसल शेख, जन्नत जुबैर, तुषार कालिया और मोहित मालिक टॉप 5 फाइनलिस्ट बने थे, वहीं तुषार कालिया ने बाकी के चार कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ खतरों के खिलाड़ी 12 की ट्रॉफी अपने नाम की थी। (Khatron Ke Khiladi 13)
रोहित शेट्टी शो को करेंगे होस्ट
हर सीजन की तरह एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी 'खतरों के खिलाड़ी' का 13वां सीजन भी होस्ट करेंगे। रोहित शेट्टी की होस्टिंग की वजह से ही इस शो को और भी ज्यादा पसंद किया जाता है। अपनी फिल्मों की तरह ही रोहित इस शो में कंटेस्टेंट से खतरनाक स्टंट करवाते हैं, जिसे देख दर्शकों के पसीने छूट जाते हैं। वहीं इन खतरनाक स्टंट को करने में कंटेस्टेंट की चीखे निकल जाती हैं। फिलहाल शो को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और बहुत जल्द यह शो आपका मनोरंजन भी करेगा। (Khatron Ke Khiladi 13)