Desi Jugaad Viral News : मच्छरों को भगाने के लिए शख्स ने लगाया ऐसा तबाही जुगाड़, नज़ारा देख हर कोई रह गया दंग, देखें मजेदार विडियो...
Desi Jugaad Viral News: A person used such a destructive Jugaad to drive away mosquitoes, everyone was stunned to see the scene, watch the funny video... Desi Jugaad Viral News : मच्छरों को भगाने के लिए शख्स ने लगाया ऐसा तबाही जुगाड़, नज़ारा देख हर कोई रह गया दंग, देखें मजेदार विडियो...




Desi Jugaad Viral News :
नया भारत डेस्क : आजकल गांव हो या शहर मच्छरों से लोगों को काफी परेशानी हो रही है और ये काफी आतंक मचाते हैं। ऐसे में जिन जगहों पर दूध देने वाले पालतू जानवर, गाय-भैंस बांधे जाते हैं वहां मच्छरों की भरमार हो जाती है. एक शख्स ने तिगड़म देसी जुगाड़ लगाया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसे देखकर बड़े-बड़े वैज्ञानिकों के भी होश उड़ गए हैं. (Desi Jugaad Viral News)
मच्छरों को भगाने के लिए गजब का जुगाड़,
आप सभी ने इस वायरल वीडियो में देखा होगा कि कैसे पंखे की मदद से हर कोने में धुआं फैल रहा है और मच्छर का नामोनिशान नहीं दिख रहा है. साथ ही देसी जुगाड़ की मदद से जानवरों को मच्छरों और कीड़ों से परेशान होने से बचाया जा सकता है. 30 सेकेंड के इस वीडियो ने कई लोगों का दिल जीत लिया है. दरअसल, शख्स ने पंखे से चारों तरफ नीम की पत्तियों का धुआं फैला दिया था. अगर आपके घर में है ये समस्या तो आप नीम के पत्ते का धुआं लगाकर इस पंखे के तिगड़म जुगाड़ को करके अपने घर से मच्छरों के खतरे को खत्म कर सकते हैं। यह एक बहुत ही सरल तरीका है. (Desi Jugaad Viral News)
देखें विडियो-
‘इनोवेशन’ में हमारा कोई मुक़ाबला नहीं. pic.twitter.com/YvHISTFAiE
— Awanish Sharan ???????? (@AwanishSharan) September 9, 2022