Elephant Viral News : सुनसान जंगल से गुजर रहा था शख्स, तभी अचानक आ पहुंचा जंगली हाथी, फिर जो हुआ नज़ारा देख नहीं क्र पाओगे अपनी आँखों पर यकीन- देखें वीडियो...

Elephant Viral News: A person was passing through a deserted forest, then suddenly a wild elephant arrived, then what happened after seeing the scene, you will not be able to believe your eyes- watch the video... Elephant Viral News : सुनसान जंगल से गुजर रहा था शख्स, तभी अचानक आ पहुंचा जंगली हाथी, फिर जो हुआ नज़ारा देख नहीं क्र पाओगे अपनी आँखों पर यकीन- देखें वीडियो...

Elephant Viral News : सुनसान जंगल से गुजर रहा था शख्स, तभी अचानक आ पहुंचा जंगली हाथी, फिर जो हुआ नज़ारा देख नहीं क्र पाओगे अपनी आँखों पर यकीन- देखें वीडियो...
Elephant Viral News : सुनसान जंगल से गुजर रहा था शख्स, तभी अचानक आ पहुंचा जंगली हाथी, फिर जो हुआ नज़ारा देख नहीं क्र पाओगे अपनी आँखों पर यकीन- देखें वीडियो...

Elephant Viral News :  

 

नया भारत डेस्क : हाथी एक ऐसा जानवर है जो अपने में ही मस्त रहता है. जंगल में शेर जैसा खतरनाक शिकारी भी दहाड़ता है तो गजराज पर कोई फर्क नहीं पड़ता. मगर जब ये शांत जानवर गुस्सा हो जाए तो बहुत तबाही मचाता है. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जब एक कार सवार को हाथी से पंगा लेना महंगा पड़ गया. इसके बाद इस विशाल जानवर ने ऐसी तबाही मचाई कि कार में बैठा शख्स भी हिल गया. (Elephant Viral News)

हाथी ने मचाई तबाही

सामने आया वीडियो देखकर मालूम होता है कि जंगल में हाथी आराम से सड़क पार कर रहा है कि तभी उसके करीब एक कार आकर रुकी. कार में सवार शख्स उसे छेड़ता है और इतना परेशान कर दिया कि हाथी गुस्सा हो गया. गुस्साया हाथी तुरंत कार के करीब पहुंचा. उसने अपने वजन से कार के पहिए की हवा निकाल दी. गाड़ी का बोनट का भी कबाड़ा बना दिया. (Elephant Viral News)

हाथी का गुस्सा इतने में भी शांत नहीं हुआ. वो सीधे आगे की तरफ गया और कार के ऊपर ही बैठ गया. देख सकते हैं कि हाथी के इतने अधिक वजन से गाड़ी नीचे बैठ गई. इधर गाड़ी के अंदर बैठा शख्स बेचारा फिर यूं ही पड़ा रहा. (Elephant Viral News)

यहां देखिए वीडियो-