Wild Animal Video: सड़क के बीचो-बीच आमने-सामने आ गए कोमोडो ड्रैगन और किंग कोबरा, फिर जो हुआ देख आपके होश उड़ जायेंगे- देखें वीडियो...

Wild Animal Video: Komodo Dragon and King Cobra came face to face in the middle of the road, you will be shocked to see what happened – watch the video… Wild Animal Video: सड़क के बीचो-बीच आमने-सामने आ गए कोमोडो ड्रैगन और किंग कोबरा, फिर जो हुआ देख आपके होश उड़ जायेंगे- देखें वीडियो...

Wild Animal Video: सड़क के बीचो-बीच आमने-सामने आ गए कोमोडो ड्रैगन और किंग कोबरा, फिर जो हुआ देख आपके होश उड़ जायेंगे- देखें वीडियो...
Wild Animal Video: सड़क के बीचो-बीच आमने-सामने आ गए कोमोडो ड्रैगन और किंग कोबरा, फिर जो हुआ देख आपके होश उड़ जायेंगे- देखें वीडियो...

Wild Animal Video:

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर जंगली जानवरों से जुड़े नजारे हमेशा ही सुर्खियां बटोरते हैं. इनमें कुछ वीडियो तो बिल्कुल चौंकाकर रख देते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो देखने को मिल रहा है, जो एक कोबरा और कोमोडो ड्रैगन यानी बड़ी छिपकली की लड़ाई से जुड़ा है. कोमोडो ड्रैगन देखने में तो बिल्कुल छिपकली की तरह नजर आता है लेकिन आकार में काफी बड़ी होता है. वो इतनी तेजी से शिकार करता है जिसके बारे में सोचना भी मुश्किल है. (Wild Animal viral news)

किंग कोबरा और कोमोडो ड्रैगन की भिड़ंत

लेकिन लगता है कि इस बार उसका पंगा गलत जगह पर भिड़ गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कोमोडो ड्रैगन को देखते ही कोबरा भागे-भागे वहां पहुंच गया और तेजी से उस पर अटैक कर दिया. वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि कि कोबरा ने किस तरह कोमोडो ड्रैगन पर बढ़त बनाई हुई है और उसे शिकंजे में ले रखा है. (Wild Animal viral news)

देखिए इस वीडियो को-