Two Teachers Started Fighting : आपस भिड़ी दो टीचर... बाल तो खींचे ही, खेत में लेटकर चलाए लात-घूंसे और चप्पलें, यहाँ देखें वीडियो...

Two Teachers Started Fighting: Two teachers clashed with each other... they pulled their hair, kicked and kicked while lying in the field, watch the video here... Two Teachers Started Fighting : आपस भिड़ी दो टीचर... बाल तो खींचे ही, खेत में लेटकर चलाए लात-घूंसे और चप्पलें, यहाँ देखें वीडियो...

Two Teachers Started Fighting : आपस भिड़ी दो टीचर... बाल तो खींचे ही, खेत में लेटकर चलाए लात-घूंसे और चप्पलें, यहाँ देखें वीडियो...
Two Teachers Started Fighting : आपस भिड़ी दो टीचर... बाल तो खींचे ही, खेत में लेटकर चलाए लात-घूंसे और चप्पलें, यहाँ देखें वीडियो...

Two Teachers Started Fighting : 

 

नया भारत डेस्क : फनी और डांस वीडियो के साथ-साथ कभी-कभार रियल मारपीट से जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. इसी कड़ी में बिहार के बिहटा से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो महिला टीचर्स के बीच जमकर लड़ाई होती दिख रही है. (Two Teachers Started Fighting)

किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. दोनों की बीच पहले कहासुनी हुई फिर देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई. स्कूल से निकलकर दोनों खेत में जा पहुंची और फिर वहां लात-घूंसे बरसाने लगीं. घटना बिहटा प्रखंड स्थित कोरिया पंचायत के मध्य स्कूल का बताया जा रहा है. (Two Teachers Started Fighting)

महिला टीचर्स में हुई लड़ाई

दोनों टीचर्स के बीच हुई इस लड़ाई को लेकर बताया जा रहा है कि पहले किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई. फिर मामला शांत होने की जगह और भयंकर रूप लेने लगा. दोनों में देखते ही देखते तगड़ी मारपीट शुरू हो गई. ये लड़ाई स्कूल से निकलकर खेतों तक जा पहुंची. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह दोनों में लड़ाई हो रही है. लड़ाई में एक महिला भी दिख रही है.(Two Teachers Started Fighting)

स्कूल से निकलकर खेत में लड़ने लगीं दोनों

दोनों महिला टीचर्स को लेकर बताया ये भी जा रहा है कि दोनों में कई महीनों से किसी बात को लेकर विवाद है. लड़ाई में दोनों के बीच थप्पड़ के साथ-साथ चप्पल और डंडे भी खूब बरसे. इस घटना पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवेश कुमार ने संज्ञान लिया है. (Two Teachers Started Fighting)

यहां देखें वीडियो:-