Girl Dance Viral News: ब्लैक साड़ी पहन 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' गाने पर लड़की ने दिखाया ऐसा डांस, इन्टरनेट पर मच गया हल्ला- देखें वीडियो...
Girl Dance Viral News: Wearing a black saree, a girl showed such dance on the song 'Tu Cheez Badi Hai Mast-Mast', created an uproar on the internet - watch video... Girl Dance Viral News: ब्लैक साड़ी पहन 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' गाने पर लड़की ने दिखाया ऐसा डांस, इन्टरनेट पर मच गया हल्ला- देखें वीडियो...




Girl Dance Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कुछ ही वीडियो ऐसे होते हैं, जो धमाल मचा देते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में एक लड़की बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के गाने ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ पर डांस से तहलका मचा रही है. लड़की का नाम हर्षिता कर्मा है. वो जिस तरह से अपने डांस को परफॉर्म कर रही है उसे देख कई बार लगता है कि जैसे वो कोई एक्टेस हो. डांस देखने के बाद नेटिजन्स भी लड़की की तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं. (Girl Dance Viral News)
लड़की का धमाकेदार डांस
सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान खींच रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की ने डांस के लिए शानदार ड्रेस अप किया. फिर एक से एक डांस मूव्स दिखाकर सबका दिल जीत लिया. इसमें आप देखेंगे कि लड़की के डांस तो कमाल के हैं ही साथ ही उसके एक्सप्रेशन भी सबके होश उड़ा रहे हैं. लड़की ने डांस के दौरान ब्लैक शिफॉन की साड़ी पहनी और खुले बालों में उसका लुक और भी धमाल लगने लगा. डांस के साथ-साथ उसके ड्रेसिंग सेंस ने भी कई यूजर्स का दिल जीत लिया. देखते ही देखते अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचाने लगा है. (Girl Dance Viral News)
देखें इस वीडियो को-