Uorfi Javed Latest Look: उर्फी जावेद पर मेहरबान हुए ये मशहूर फैशन डिजाइनर, पहना दिए बेहद संस्कारी कपड़े, इन 3 तस्वीरों में देखे Urfi का नया लुक....
Uorfi Javed Latest Look: This famous fashion designer was kind to Urfi Javed, wore very cultured clothes, see Urfi's new look in these 3 pictures.... Uorfi Javed Latest Look: उर्फी जावेद पर मेहरबान हुए ये मशहूर फैशन डिजाइनर, पहना दिए बेहद संस्कारी कपड़े, इन 3 तस्वीरों में देखे Urfi का नया लुक....




Uorfi Javed Latest Look Photos :
नया भारत डेस्क : उर्फी अपना हर आउटफिट खुद डिजाइन करती हैं कभी उन्हें फूलों से कपड़े बनाते हुए देखा जाता है, तो कभी वह गेहूं के बोरे से भी ड्रेस तैयार कर लेती हैं। इस बार उर्फी ने अपने स्टाइल से लोगों को क्लीन बोल्ड कर दिया है। हर बार जो लोग उन्हें अतरंगी कपड़ों की वजह से भली बुरी बातें कहते हैं, उनका मुंह भी इस बार बंद हो चुका है। (Uorfi Javed Latest Look Photos)
सोशल मीडिया सेंसेशन की पॉपुलैरिटी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है और बड़े-बड़े डिजाइनर्स भी उन्हें अपने कॉस्ट्यूम पहन कर फोटो शूट करवाने के लिए अप्रोच कर रहे हैं। हाल ही में यह नजारा तब देखने को मिला जब मशहूर फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने खूबसूरत लहंगा तैयार किया जिससे उर्फी ने कैरी किया हुआ था और वह बहुत खूबसूरत लग रही थी। (Uorfi Javed Latest Look Photos)
यहां देखें Uorfi Javed Latest Look
ये पहली बार नहीं है जब उर्फी अबू जानी संदीप खोसला के लिए मॉडल बनी हैं। इससे पहले भी वह गोल्डन साड़ी वाले लुक में नजर आई थी, जिसे इन्हीं डिजाइनर ने डिजाइन किया था। उनका यह लुक भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था और अब एक बार फिर डिजाइनर के लेटेस्ट कलेक्शन में वह अपना जलवा दिखाती हुई नजर आ रही हैं। (Uorfi Javed Latest Look Photos)
उर्फी का लेटेस्ट फोटो और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पेस्टल पिंक कलर के शानदार लहंगे में नजर आ रही हैं। लहंगे पर की गई सफेद रंग की एंब्रॉयडरी बहुत ही खूबसूरत लग रही है और एक्ट्रेस ने जो ईयररिंग पहने हैं वह इसकी खूबसूरती को और भी बढ़ा रहे हैं। (Uorfi Javed Latest Look Photos)
अप्सरा जैसी लगी उर्फी जावेद
इस लहंगे को खूबसूरत से ऑर्गेजा फैब्रिक से तैयार किया गया है और इस पर की गई वेस्टर्न एंब्रॉयडरी हाथों से बुनी गई है। साथ ही इस पर ऑफ व्हाइट पर्ल्स के साथ स्वारोवस्की का काम किया गया है। नेट फैब्रिक का मैचिंग दुपट्टा इसे और भी खूबसूरत बना रहा है। (Uorfi Javed Latest Look Photos)
उर्फी ने इसके साथ ड्रॉपडाउन ईयररिंग, खुले बाल और परफेक्ट मेकअप किया हुआ है और उनका यह डीवा लुक बहुत ही शानदार लग रहा है। उनके इस फोटो और वीडियो को देखने के बाद कोई भी उन्हें अप्सरा से कम नहीं कहेगा। (Uorfi Javed Latest Look Photos)