Teacher Viral News : '2+2=5' को टीचर ने किया ऐसा सिद्ध, तरीका देख हिल जायेगा आपका दिमाग- यहाँ देखें वीडियो...
Teacher Viral News: '2+2=5' was proved by the teacher, your mind will be shaken by seeing the method - watch the video here... Teacher Viral News : '2+2=5' को टीचर ने किया ऐसा सिद्ध, तरीका देख हिल जायेगा आपका दिमाग- यहाँ देखें वीडियो...




Teacher Viral News :
नया भारत डेस्क : दो और दो कितने होते हैं? तो स्कूल जा रहे छोटे बच्चों से भी पूछा जाए तो वो भी इसका जवाब चार ही देंगे. मगर क्या हो जब एक टीचर इसका जवाब पांच में दे. इतना ही नहीं वो साबित भी कर दे कि दो और दो चार नहीं बल्कि पांच होते हैं. अभी सोशल मीडिया की दुनिया में ऐसा ही हिला देने वाला वीडियो वायरल है. (Teacher Viral News)
टीचर ने लगाया गजब का सूत्र
इसमें एक टीचर ने गजब सूत्र लगाकर साबित कर दिया कि 2+2=5 होते हैं. टीचर के अजीब सूत्र लगाने वाला ये वीडियो नेटिजन को भी खासा पसंद आया है और अभी तक हजारों लाखों की तादाद में लाइक व्यूज बटोर चुका है. इसपर लोग भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि टीचर ने बोर्ड ने पर सबसे पहले 0=0 लिखा. इसके बाद शुरू होता है उसका गजब सूत्र लगाते हुए 2=2+5 साबित करने का खेल. (Teacher Viral News)
इसमें देखेंगे कि टीचर ने इसके बाद नीचे 20-20=25-25 लिखा. अजीब फॉर्मूला लगाते हुए टीचर ने अब ठीक नीचे 4×5-4×5-5×5 लिखा. अब उसने ऐसा गुणा भाग लगाया कि सचमुच दो और दो को पांच साबित कर दिया. (Teacher Viral News)
इंस्टग्राम पर छाया वीडियो-