Bride Groom Viral News : घर ले जा रहे दुल्हन को देखने की चाहत में दुल्हे ने रस्ते में ही उठा दिया दुल्हन का घूँघट, फिर जो हुआ नज़ारा देखने लायक- देखें वीडियो...
Dulhan Ka Video: Wanting to see the bride being taken home, the groom lifted the bride's veil on the way, then what happened was a sight to see- watch the video... Dulhan Ka Video: घर ले जा रहे दुल्हन को देखने की चाहत में दुल्हे ने रस्ते में ही उठा दिया दुल्हन का घूँघट, फिर जो हुआ नज़ारा देखने लायक- देखें वीडियो...




Bride Groom Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर हर रोज हजारों की तादाद में शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो साझा किए जा रहे हैं. इनमें कुछ तो इतने मजेदार हैं कि देखकर हंसी तक रोकना मुश्किल हो जाएगा. मगर अभी एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख लिया तो पेट पकड़कर बैठ जाएंगे. वीडियो दूल्हा-दुल्हन से जुड़ा है और इसमें लड़के ने ऐसा कुछ कर डाला जो शायद ही किसी ने सोचा होगा.. हालांकि बाद में हंसी भी जबरदस्त आती है. (Bride Groom Viral News)
दूल्हे ने हिला दिया
सामने आया कुछ सेकंड का वीडियो देखकर मालूम होता है कि विवाह संपन्न हो चुका है. दूल्हा अपनी दुल्हन को घर लेकर जा रहा है. तेज आवाज में ढोल बज रहा है. इधर कैमरामैन दोनों की हर गतिविधि रिकॉर्ड कर रहा है. फ्रेम में सबकुछ सामान्य नजर आता है. मगर तभी दूल्हे ने ऐसा कुछ किया कि हिलाकर रख देगा. दरअसल दूल्हा रास्ते में ही रुक गया और वहीं दुल्हन का घूंघट उठाने का प्लान बनाया. (Bride Groom Viral News)
देख सकते हैं कि दूल्हे ने एक मिनट रुकने के लिए कहा और वहीं दुल्हन का घूंघट उठा दिया. फ्रेम में ये एक ऐसा दृश्य है जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा. मगर इसके बाद उसने जो कुछ कहा फिर हंसी भी नहीं रुकेगी. दूल्हे ने दुल्हन का चेहरा देखने का बाद कहा, ‘वाह भई वाह…’ देख सकते हैं कि दूल्हे के ऐसे शब्द सुनकर उसके पीछा चल रहा एक शख्स भड़क गया. (Bride Groom Viral News)
यहां देखिए मजेदार वीडियो-