Stunt Viral News: बीच सड़क पर हैंडल छोड़कर फुल स्पीड में सरदारजी ने दौड़ा दी बुलेट, फिर जो हुआ...- देखें विडियो...
Stunt Viral News: Leaving the handle on the middle of the road, Sardarji drove the bullet at full speed, then what happened... - watch video... Stunt Viral News: बीच सड़क पर हैंडल छोड़कर फुल स्पीड में सरदारजी ने दौड़ा दी बुलेट, फिर जो हुआ...- देखें विडियो...




Stunt Viral News :
नया भारत डेस्क : आपने बुजुर्गों को भी सड़कों पर स्टंट करते हुए देखा गया है. बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक चाचाजी सड़क पर दोनों हाथों को छोड़कर फुल स्पीड में बाइक चलाते दिखे थे. अब उसी से जुड़ा फिर एक वीडियो सामने आया है, जो एक सरदारजी से जुड़ा हुआ है. इसमें सरदारजी बुलेट को फुल स्पीड में दौड़ाते नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि इस दौरान उन्होंने हैंडल भी नहीं पकड़ा हुआ था. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. (Stunt Viral News)
बुलेट पर दिखाया स्टंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह सरदारजी बुलेट लेकर सड़कों पर निकले हैं. मालूम होता है कि उन्हें एकाएक स्टंट दिखाने का मन हुआ. फिर क्या था सरदारजी बुलेट पर एक तरफ होकर बैठ गए और हैंडल को पूरी तरह से छोड़ दिया. कमाल की बात यह है कि इस दौरान बुलेट फर्राटे भरती रही और सरदारजी अपने बैलेंस से उसे कंट्रोल करते रहे. बाइक चलाते समय कितने लोग एक हैंडल को छोड़ने से ही डरते हैं मगर सरदारजी ने ना सिर्फ हैंडल छोड़ा बल्कि बाइक पर ऐसे बैठे जैसे कोई महिला बैठती है. फिर भी उनकी बाइक तय लक्ष्य में ही चल रही थी. (Stunt Viral News)
यहां देखिए इस वीडियो को-