Social media Viral News: शख्स ने गरीब महिला की बदल दी पूरी जिंदगी, किया कुछ ऐसा, इन्टरनेट हार गया दिल- देखे विडियो...
Social media Viral News : A man changed the whole life of a poor woman, did something like this, the internet lost its heart - watch the video... Social media Viral News: शख्स ने गरीब महिला की बदल दी पूरी जिंदगी, किया कुछ ऐसा, इन्टरनेट हार गया दिल- देखे विडियो...




Social media Viral News :
नया भारत डेस्क : इन्टरनेट पर कई ऐसे नज़ारे है जो सबको इमोशनल कर देते हैं. इन्हें देख कोई भी अपने आंसुओं को रोक नहीं पाता है. अभी इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो एक बूढ़ी महिला से जुड़ा है. वो सड़कों पर भीख मांगकर अपना पालन पोषण करती है. बूढ़ी महिला पर एक शख्स की नजर पड़ गई फिर क्या था उसने ऐसा माहौल बनाया कि इंटरनेट भी दिल हार बैठा. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर यूजर्स भी लाजवाब कॉमेंट कर रहे हैं. (Social media Viral News)
शख्स ने बदल दी जिंदगी
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक बूढ़ी महिला सड़क किनारे बैठकर भीख मांग रही है. उसे उम्मीद है कि सभी उसकी मदद करेंगे. तभी एक शख्स की नजर बूढ़ी महिला पर पड़ गई और वो उन्हें पैसे देने के लिए आया. मगर अगले ही सेकेंड उसके मन में कुछ ख्याल आया. उसने बूढ़ी महिला को पैसे नहीं दिए. यह देखकर महिला काफी उदास हो गई. मगर कुछ देर बाद वो फिर से लौटा और वेट नापने वाली मशीन भी ले आया. उसने महिला के आगे वेट नापने वाली मशीन रख दी और खुद को वेट मेजरमेंट करके उसे पैसे दे दिए. (Social media Viral News)
बूढ़ी महिला को बना दिया आत्मनिर्भर
शख्स को देखकर आते-जाते लोग भी अपना-अपना नेट नापकर बूढ़ी महिल को पैसे देने लगे. इस तरह शख्स ने ऐसा तरीका निकाला कि महिला को भीख मांगने के लिए किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत ही नहीं पड़ी. वो आत्मनिर्भर बन गई. देखते ही देखते उसके बॉक्स में काफी पैसे इकट्ठे हो गए. महिला ने पैसों से अपनी जिंदगी बदल ली और एक कॉफी शॉप खोल लिया. अंत में आप देखेंगे कि मदद करने वाला शख्स कॉफी शॉप में महिला को देख हैरत में पड़ गया. महिला ने भी उसे पहचान लिया और उससे कॉफी के पैसे नहीं लिए. (Social media Viral News)