Bear Attacks Trainer : OMG! सर्कस में भालू ने अचानक ट्रेनर पर कर दिया अटैक, देखे रोंगटे खड़े करने वाला है वीडियो...

Violent Bear: OMG! In the circus, the bear suddenly attacked the trainer, see the video that is going to make you go crazy... Violent Bear : OMG! सर्कस में भालू ने अचानक ट्रेनर पर कर दिया अटैक, देखे रोंगटे खड़े करने वाला है वीडियो...

Bear Attacks Trainer : OMG! सर्कस में भालू ने अचानक ट्रेनर पर कर दिया अटैक, देखे रोंगटे खड़े करने वाला है वीडियो...
Bear Attacks Trainer : OMG! सर्कस में भालू ने अचानक ट्रेनर पर कर दिया अटैक, देखे रोंगटे खड़े करने वाला है वीडियो...

Bear Attacks Trainer :

 

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप उठे. वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि कैसे भालू एकदम से हिंसक हो जाता है और अपने ट्रेनर पर अटैक कर देता है. फिर जो कुछ भी होता है, उसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

ट्रेनर एक विशालकाय भालू के साथ करतब दिखा रहा होता है. दर्शक इसका आनंद उठा रहे होते हैं, तभी भालू एकदम से भड़क उठता है और फिर अपने ट्रेनर पर अटैक कर देता है. पहले तो दर्शकों को लगता है कि ये भी करतब का ही हिस्सा होगा. लेकिन जब स्टेज पर मौजूद दूसरा बंदा ट्रेनर को भालू के चंगुल से छुड़ाने के लिए दौड़ता है, तब लोगों को समझ में आता है कि मामला गंभीर है. कुछ ही पल में भालू ट्रेनर पर हावी हो जाता है. ये नजारा वाकई में रोंगटे खड़े कर देने वाला है. 

यहां देखिए भालू के हमले का रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो