Man On Train Track: ट्रेन की पटरी पर था शख्स, ऊपर से गुजर गई ट्रेन, आगे जो हुआ वो समझना मुश्किल, देखें वायरल वीडियो…
Man On Train Track: The person was on the train track, the train passed over, it is difficult to understand what happened next, watch the viral video… Man On Train Track: ट्रेन की पटरी पर था शख्स, ऊपर से गुजर गई ट्रेन, आगे जो हुआ वो समझना मुश्किल, देखें वायरल वीडियो…




Man On Train Track:
सोशल मीडिया पर हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स के ऊपर से ट्रेन गुजर गई पर उसे कुछ नहीं हुआ. इटावा जिले के भरथना रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी ट्रेन के 17 डिब्बों के उनके ऊपर से गुजरने के बाद भी भोला सिंह की जान बच गई, यह एक तरह का चमत्कार था. घटना उस समय हुई जब भोला सिंह आगरा फोर्ट-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी के सामान्य वर्ग में चढ़ने के प्रयास में रेलवे ट्रैक पर फिसल गया.
ट्रैक पर गिर गया शख्स
पटरी पर एक शख्स गिरा हुआ और उसके ऊपर से पूरी ट्रेन तेज रफ्तार के साथ गुजर रही है, जबकि शख्स प्लेटफॉर्म और रेलवे ट्रैक के बीच की संकरी जगह में नीचे पड़ा है. और ट्रेन के जाते ही उठ खड़ा हुआ. शख्स का नाम भोला सिंह बताया जा रहा है.
यहां देखिए घटना का वीडियो: