Masked Aadhaar Card: आधार पर नहीं दिख रहे पूरे 12 अंक, तो इस तरीके से खुल जाएंगे कार्ड के सारे नंबर....

Masked Aadhaar Card: If full 12 digits are not visible on Aadhaar, then in this way all the numbers of the card will be revealed.... Masked Aadhaar Card: आधार पर नहीं दिख रहे पूरे 12 अंक, तो इस तरीके से खुल जाएंगे कार्ड के सारे नंबर....

Masked Aadhaar Card: आधार पर नहीं दिख रहे पूरे 12 अंक, तो इस तरीके से खुल जाएंगे कार्ड के सारे नंबर....
Masked Aadhaar Card: आधार पर नहीं दिख रहे पूरे 12 अंक, तो इस तरीके से खुल जाएंगे कार्ड के सारे नंबर....

Masked Aadhaar Card :

 

नया भारत डेस्क : मौजूदा समय में आधार कार्ड (Aadhar Card) एक बहुत जरूरी दस्तावेज बन गया है। कई सारे सरकारी और गैर-सरकारी विभागों से जुड़े कार्यों में आधार कार्ड दिखाना जरूरी होता है। आपने भी ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करते टाइम मास्क्ड आधार डाउनलोड कर लिया है तो ये जानकारी आपके लिए है. आपको भी आधार कार्ड पर लिखे पूरे 12 नंबर नहीं दिख रहे हैं और पीछे के चार नंबर भी देखना चाहते हैं तो यहां जानें कि आप कैसे देख सकते हैं.  (Masked Aadhaar Card)

भारत में आधार कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है, आधार कार्ड के बिना बैंक से लेकर नौकरी तक कोई भी काम पॉसिबल नहीं है. ऐसे में कई बार जब आप आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करते हैं तो उसमें आधा आधार नंबर मास्क्ड आता है. यानी आधार कार्ड के कुछ नंबर छिपे होते हैं. अब ऐसा आधार देख कर आप परेशान हो जाते हैं और इधर-उधर सही करने के तरीके तलाशते हैं. लेकिन आपके साथ ऐसा होता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. यहां हम आपको बताएंगे कि अगर आधार कार्ड का आधा नंबर मास्क्ड है तो पूरे नंबर के साथ आधार कैसे हासिल करें. (Masked Aadhaar Card)

मास्क्ड आधार क्या है?

वैसे तो मास्क्ड आधार आपके लिए सबसे ज्यादा सुरक्षित है. इस आधार में 12 डिजिट का पूरा आधार नंबर शो नहीं होता, इसमें आधार के लास्ट के 4 नंबर छिपे होते हैं. इसलिए मास्क्ड आधार का इस्तेमाल करना ज्यादा सुरक्षित रहता है. लेकिन कई बार आपको अपना पूरा आधार कार्ड नंबर देखना है या किसी डॉक्यूमेंट में पूरा नंबर लिखने की जरूरत पड़ गई है तो पूरा नंबर कैसे देखेंगे? इसके लिए इस आसान से प्रोसेस को समझें. (Masked Aadhaar Card)

मास्क्ड आधार नंबर

इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. जब भी आप ऑनलाइन UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट से आधार कार्ड डाउनलोड करते हैं तो आपको दो ऑप्शन मिलते हैं. पहले ऑप्शन में मास्क्ड आधार होता है और दूसरे में नोन मास्क/Unmasked आधार होता है. इन ऑप्शन में से आप अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी आधार सलेक्ट कर सकते हैं. मास्क्ड आधार में लास्ट के 4 नंबर छिपे होते हैं और नोन मास्क्ड आधार में पूरे 12 नंबर शो होते हैं. (Masked Aadhaar Card)

मास्क आधार कैसे ठीक करें?

इस आधार को ठीक करने का कोई तरीका नहीं होता है. लेकिन अगर आप अपना आधार कार्ड दोबारा डाउनलोड करते हैं तो आपको ये परेशानी नहीं आएगी. पर इस बार डाउनलोड करते टाइम ध्यान से नोन मास्क्ड आधार कार्ड का ऑप्शन सलेक्ट करें. (Masked Aadhaar Card)