Health Tips : चोट लगने के बाद बिना रुके बहता है खून, तो हो सकती है इस विटामिन की कमी, जाने इसके लक्षण और उपाय...
Health Tips: If blood flows without stopping after injury, then there may be deficiency of this vitamin, know its symptoms and remedies... Health Tips : चोट लगने के बाद बिना रुके बहता है खून, तो हो सकती है इस विटामिन की कमी, जाने इसके लक्षण और उपाय...




Health Tips :
नया भारत डेस्क : रक्त हमारे शरीर में हमेशा दौड़ता रहता है. ऐसे में जब स्किन पर कहीं भी खरोच लगती है या कट फट जाता है तो खून बहाना लाजमी है. लेकिन ऐसा तब होता है जब व्यक्ति बुरी तरीके से चोटिल होता है. वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्हें जरा सी चोट लगने पर खून बहने लगता है और खून रुकने का नाम नहीं लेता है. दरअसल यह शरीर में एक तरह की गड़बड़ी की तरफ इशारा करता है आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से. (Health Tips)
जरा सी चोट पर क्यों बहता है खून
जब शरीर में विटामिन K की कमी हो जाती है तो यह समस्या देखने को मिलती है. विटामिन K रक्त को थक्के बनने में मदद करता है. विटामिन K प्रोथॉम्बिन नाम के प्रोटीन को बनाने में मदद करता है जो ब्लड क्लॉटिंग में बहुत अहम भूमिका निभाता है. यह घाव भरने में भी मदद करता है. एक्सपर्ट के मुताबिक अगर चोट लगने पर अधिक रक्तस्राव होने लगे और खून का थक्का न बने तो व्यक्ति की मौत भी हो सकती है. इसके अलावा भी यह विटामिन और भी मामले में शरीर को फायदे पहुंचना है जैसे यह हड्डियों और दिल को भी स्वस्थ रखता है. विटामिन K की कमी के क्या लक्षण होते हैं. विटामिन K की कमी होने पर क्या लक्षण दिखते हैं. (Health Tips)
- बिना किसी चोट के या कम चोट लगने पर अत्यधिक खून बहना.
- चोट लगने पर रक्तस्राव बंद होने में देरी होना.
- घाव का जल्दी ना भरना.
- दांतों या मसूड़ों से अक्सर खून आना.
- मल का त्याग करते वक्त भी खून आना.
- नाक से बार-बार खून आना.
- मासिक धर्म में अधिक ब्लीडिंग होना.