Oil For Black Hair : अब जड़ से काले हो जायेंगे आपके सभी बाल, आज से ही इस ख़ास तेल का करें उपयोग, यहाँ जाने कैसे करें उपयोग...

Oil For Black Hair: Now all your hair will turn black from the root, use this special oil from today itself, here's how to use it... Oil For Black Hair : अब जड़ से काले हो जायेंगे आपके सभी बाल, आज से ही इस ख़ास तेल का करें उपयोग, यहाँ जाने कैसे करें उपयोग...

Oil For Black Hair : अब जड़ से काले हो जायेंगे आपके सभी बाल, आज से ही इस ख़ास तेल का करें उपयोग, यहाँ जाने कैसे करें उपयोग...
Oil For Black Hair : अब जड़ से काले हो जायेंगे आपके सभी बाल, आज से ही इस ख़ास तेल का करें उपयोग, यहाँ जाने कैसे करें उपयोग...

Oil For Black Hair :

 

नया भारत डेस्क : आजकल ऐसे अनेक लोग हैं जो समय से पहले सफेद होते बालों की दिक्कत से दोचार हो रहे हैं. ऐसे में बालों को प्राकृतिक रूप से काला बनाने के लोग तरह-तरह के उपाय खोजने लगते हैं. यहां सफेद बालों को जड़ों से सिरों तक काला करने वाले कुछ तेलों का जिक्र किया जा रहा है. ये तेल और इनसे जुड़े घरेलू नुस्खे बालों को धीरे-धीरे ही सही लेकिन काला करने में असरदार साबित होते हैं. जानिए इन तेलों का सही तरह से इस्तेमाल करने के तरीके जिनसें बालों की सफेदी से छुटकारा मिल जाता है. (Oil For Black Hair)

सफेद बालों को काला करने वाले तेल | Hair Oils To Darken White Hair

आर्गन ऑयल

आर्गन ऑयल बालों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है. इस तेल में विटामिन ई की अच्छी मात्रा होती है. इसके साथ ही, आर्गन ऑयल में ओलेक एसिड और लिनोलिक एसिड्स होते हैं जो बालों को नमी देते हैं. नियमित तौर पर इस्तेमाल करते रहने से आर्गन ऑयल बालों को काला बनाने लगता है. (Oil For Black Hair)

नारियल तेल और नींबू

नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर लगाने पर सफेद बालों को काला किया जा सकता है. नींबू एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं और बालों को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से दूर रखते हैं, इन दोनों को हफ्ते में 2 से 3 बार साथ मिलाकर लगाने से सफेद बालों पर असर दिख सकता है. (Oil For Black Hair)

बादाम का तेल और नींबू

सफेद बालों के लिए घर पर बनाए जाने वाले तेलों में एक यह होममेड हेयर ऑयल भी शामिल है. इसे साथ के साथ बनाएं और इस्तेमाल करें. 2 चम्मच नींबू का रस लें और उसमें 2 चम्मच भरकर बादाम का तेल मिला लें. इस तेल को बालों पर आधा घंटा लगाए रखने के बाद सिर धो लें. आप इसे हफ्ते में 2 बार लगा सकते हैं. इस तेल से बालों में चमक भी आती है और बाल देखने में अच्छे लगने लगते हैं. (Oil For Black Hair)

नारियल तेल और करी पत्ते

इस तेल को घर पर बनाकर आसानी से लगाया जा सकता है. सफेद बालों को काला बनाने में इसका असर अच्छा नजर आता है. इस तेल को बनाने के लिए आपको सिर्फ नारियल तेल और करी पत्ते की जरूरत होगी. तेल बनाने के लिए एक कटोरी नारियल का तेल लेकर उसमें मुट्ठीभर करी पत्ते डाल दें. तेल को कुछ देर पकाएं और जब करी पत्ते काले हो जाएं तो इसे आंच से उतारकर रख लें. इसे हफ्ते में 2-3 बार लगाने पर असर नजर आने लगता है. (Oil For Black Hair)