Beauty Tips : चेहरे पर हो गया है दाग धब्बे, डार्क स्पॉट, ऐसे करें ठीक, तैयार करें पके केले का फेसपैक, यहाँ देखें आसान तरीका...
Beauty Tips: There are spots and dark spots on the face, fix them like this, prepare a ripe banana face pack, see the easy method here... Beauty Tips : चेहरे पर हो गया है दाग धब्बे, डार्क स्पॉट, ऐसे करें ठीक, तैयार करें पके केले का फेसपैक, यहाँ देखें आसान तरीका...




Beauty Tips :
नया भारत डेस्क : कई लोग अपने चेहरे पर निखार लाने के लिए ब्यूटी पार्लर का सहारा लेते है. ब्यूटी पार्लर में हम हजारों रुपये अपने चेहरों पर ग्लो और निखार लाने में लगा देते हैं. हालांकि, कई लोगों के चेहरे के लिए पार्लर में यूज किए गए प्रोडक्ट्स नुकसानदायक होते हैं. (Beauty Tips)
इसलिए वो घरेलू नुस्खों को अपनाना ज्यादा पसंद करते हैं. आप घर पर केले की मदद से फेस पैक तैयार कर सकते हैं. घरेलू नुस्खों को अपनाकर आप भी अपने चेहरे पर निखार ला सकते हैं. इसके लिए आप घर पर केले की मदद से फेस पैक तैयार कर सकते हैं. आज हम आपको केले से तैयार किए जाने वाले 5 शानदार फेस पैक बनाने की विधि और उससे होने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं. (Beauty Tips)
केले, शहद और चन्दन से बना फेस पैक
दो पके केले को लेकर उसे मैश कर लें. इसके बाद दो चम्मच दही एड करें. केले और दही को अच्छी तरह से मिलाकर इसमें एक आधा चम्मच चंदन पाउडर मिला लें. इसके बाद इसे अच्छी तरह अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर ड्राई होने तक छोड़ दें. फेस पैक ड्राई होने के बाद ठंडे पानी से धो लें. (Beauty Tips)
केला और बेसन का फेस पैक
अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे या डार्क स्पॉट्स हैं, तो आप केले में बेसन का फेस पैक यूज कर सकते है. दो पके केले को लेकर दो बड़े चम्मच बेसन पाउडर को मिलाकर चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे या डार्क स्पॉट्स खत्म हो जाते है.
केले और नीम की पत्तियों से बना फेस पैक
1 पके केले को लेकर अच्छे से मैश करें और इसमें ताजी 10 नीम की पत्तियों को अच्छे से पिसकर मिला लें और आधे घण्टे बाद इसे ठंडे पानी से धो लें.
केला और दही का फेसपैक
अगर आपके आंखों के नीचे डार्क स्पॉट्स हैं, तो इससे छुटकारा पाने के लिए आप केला और दही मिला कर रात में सोने से पहले लगा सकते हैं. नियमित इस पैक को अपनाने पर आपको खुद फर्क नजर आने लगेगा. (Beauty Tips)
पके केले को लगाने से भी होता है फायदा
पके केले के छिलके को चेहरे पर नरम हाथों से रगड़ने पर चेहरे पर ग्लो और निखारा आता है. केले के छिलके में पाए जाने वाले एंजाइम और एसिड का संयोजन त्वचा को एक्सफोलिएट करने, मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने और नरम, चिकनी त्वचा को प्रकट करने में मदद करता है. (Beauty Tips)