Excessive Thirst : बार-बार प्यास लगना हो सकता है कुछ रोगों का संकेत, जानिए किन बीमारियों का है ये लक्षण... हो जाएं अलर्ट नहीं तो पड़ सकता है पछताना...

Excessive Thirst: Frequent thirst can be a sign of some diseases, know which diseases are these symptoms...If you don't get alert, you may have to repent... Excessive Thirst : बार-बार प्यास लगना हो सकता है कुछ रोगों का संकेत, जानिए किन बीमारियों का है ये लक्षण... हो जाएं अलर्ट नहीं तो पड़ सकता है पछताना...

Excessive Thirst : बार-बार प्यास लगना हो सकता है कुछ रोगों का संकेत, जानिए किन बीमारियों का है ये लक्षण... हो जाएं अलर्ट नहीं तो पड़ सकता है पछताना...
Excessive Thirst : बार-बार प्यास लगना हो सकता है कुछ रोगों का संकेत, जानिए किन बीमारियों का है ये लक्षण... हो जाएं अलर्ट नहीं तो पड़ सकता है पछताना...

Extreme Thirst : 

 

नया भारत डेस्क : कुछ लोग ऐसे हैं जो हर घंटे सामान्य से अधिक मात्रा में पानी पीने लगते हैं, हर तीसरे-चौथे घंटे में बोतल उठाकर पानी पी लेना बेहद आम है लेकिन अगर हर आधे-एक घंटे में प्यास लगने लगे और पानी पीने की इच्छा होने लगे तो उसे चिंता का विषय कहा जा सकता है. साफ शब्दों में कहें तो बार-बार प्यास लगना या एक्सेसिव थर्स्ट (Excessive Thirst) किसी बीमारी का संकेत (Disease Sign) भी हो सकता है.इस मेडिकल कंडीशन को पोलिडिप्सिया (Polydipsia) भी कहा जाता है. अगर आपको हर थोड़ी देर में प्यास लगती है तो हो आपको निम्न रोगों की जांच करा लेनी चाहिए जिससे वक्त रहते रोग का पता चल सके और आप समय से उसका इलाज करवा पाएं. (Extreme Thirst)

जरूरत से ज्यादा लगती है प्यास:

जरूरत से ज्यादा प्यास लगने (Excess Thirst) पर डॉक्टर डायबिटीज (Diabetes) के टेस्ट की सलाह देते हैं क्योंकि ये मधुमेह का एक आम लक्षण है, लेकिन अगर आपका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में है तो ये आंत का कैंसर ((Bowel Cancer) हो सकता है, जिसका वक्त पर इलाज न हो तो जान का खतरा मुमकिन है. (Extreme Thirst)

ज्यादा प्यास लगना इन बीमारियों का हो सकता है लक्षण :

डायबिटीज -

जब किसी इंसान को पहली बार डायबिटीज होती है तो उसे आसानी से इसका पता नहीं लग पाता, इस बात को याद रखें कि जरूरत से ज्यादा प्यास लगना मधुमेह के संकेत हो सकते हैं. ऐसा इसलिए होता क्योंकि तब हमारी बॉडी फ्लुइड्स को सही तरीके से रेगुलेट नहीं कर पाती. जब खूब प्यास लगने लगे तो ब्लड शुगर टेस्ट जरूर करा लें. (Extreme Thirst)

डिहाइड्रेशन -

ये कोई बीमारी तो नहीं लेकिन एक बुरा मेडिकल कंडीशन जरूर है. डिहाइड्रेशन उस स्थित को कहते हैं जब आपके शरीर में पानी की काफी कमी हो जाए. ऐसे में चक्कर आना, सिर दर्द होना, उल्टी आना, डायरिया और कमजोरी जैसी परेशानियां पेश आ सकती हैं. (Extreme Thirst)

अनीमिया -

जब हमारी बॉडी में रेड ब्लड सेल्स की कमी हो जाए तो अनीमिया डिजीज हो जाती है. इसे नॉर्मल लैंग्वेज में खून की कमी भी कहते है. ऐसी स्थिति में प्यास अपनी हद पार कर देती है, क्योंकि इसकी शिद्दत बढ़ जाती है. (Extreme Thirst)

ड्राई माउथ -

ड्राई माउथ होने पर थोड़ी-थोड़ी देर में पानी पीने की ख्वाहिश होने लगते है. मुंह तब सूखता है जब इसके ग्लैंड्स सही तरह से सलाइवा यानी लार नहीं बना पाते. इसके कारण इंसान को मसूड़ों का इनफेक्शन और मुंह की बदबू का सामना करना पड़ सकता है. (Extreme Thirst)