Sahara India Refund : सहारा इंडिया के उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी! ब्याज सहित पैसे लौटाने का आदेश जारी, देखें डिटेल...

Sahara India Refund: Great news for the consumers of Sahara India! Order issued to return money with interest, see details... Sahara India Refund : सहारा इंडिया के उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी! ब्याज सहित पैसे लौटाने का आदेश जारी, देखें डिटेल...

Sahara India Refund : सहारा इंडिया के उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी! ब्याज सहित पैसे लौटाने का आदेश जारी, देखें डिटेल...
Sahara India Refund : सहारा इंडिया के उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी! ब्याज सहित पैसे लौटाने का आदेश जारी, देखें डिटेल...

Sahara India Refund :

 

नया भारत डेस्क : लंबे समय बाद सारा इंडिया को निवेशकों को भुक्त राशि भुगतान करने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने सहारा इंडिया को छह लाख 14 हजार 406 रुपए 6 प्रतिशत ब्याज से भुगतान करने का आदेश दिया। (Sahara India Refund)

कुंभानगर निवासी प्रदीप काबरा पुत्र शिवदयाल काबरा ने परिवाद पेश कर बताया कि सहारा इंडिया की चित्तौड़गढ़ शाखा में गोल्डन 24 स्कीम के तहत 505434 रुपए 24 माह के लिए जमा कराए, परंतु परिपक्वता अवधि मियाद गुजरने के पश्चात भी सहारा इंडिया ने परिवादी को भुगतान नहीं किया। परिवादी ने स्थानीय ब्रांच में बार बार चक्कर काटने पर भी संतोष प्रद जवाब नहीं दिया तो परिवादी ने उक्त परिवाद प्रस्तुत किया। (Sahara India Refund)

जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष प्रभुलाल आमेटा, सदस्य राजेश्वरी मीणा, अरविंद भट्ट ने विपक्षी सहारा इंडिया को दोषी मानते हुए परिवादी की जमा राशि परिपक्वता दिनांक से राशि 6 लाख 14 हजार 406 रुपए पर 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर से परिवादी को भुगतान करने के आदेश दिए। साथ ही मानसिक संताप और परिवाद व्यय अलग से दिए जाने के आदेश दिए। इस प्रकरण में पैरवी स्वयं परिवादी एडवोकेट प्रदीप काबरा ने की। (Sahara India Refund)