Children PPF Account: हर पिता अपने बच्चों का खोले पीपीएफ अकाउंट, बच्चे बनेंगे करोड़पति, जानिए क्या-क्या मिलेंगे इसमें फायदे...
Children PPF Account: Every father should open PPF account of his children, children will become millionaires, know what are the benefits... Children PPF Account: हर पिता अपने बच्चों का खोले पीपीएफ अकाउंट, बच्चे बनेंगे करोड़पति, जानिए क्या-क्या मिलेंगे इसमें फायदे...




Children PPF Account :
नया भारत डेस्क : बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए अगर आप एक ऐसी योजना खोज रहे हैं, जिसमें आप लंबे समय के लिए निवेश सके और ब्याज भी एफडी से अधिक मिले तो PPF आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) भारत की एक बेहत लोकप्रिय बचत योजना है। इसके लोकप्रिय होने का कारण है इसका सुरक्षित होता, बढ़िया रिटर्न और टैक्स में छूट मिलना. फिलहाल पीपीएफ पर 7.1 फीसदी की वार्षिक दर से ब्याज दिया जा रहा है। यह काफी आकर्षक ब्याज दर है। यही कारण है पीएफ में बहुत ज्यादा लोग निवेश करते हैं। (Children PPF Account)
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के नियमों के मुताबिक एक व्यक्ति अपने नाम पर केवल एक ही पीपीएफ खाता खुलवा सकता है. लेकिन ईपीएफओ उस व्यक्ति को अपने नाबालिग बच्चे के नाम पर पीपीएफ अकाउंट खोलने की सुविधा प्रदान करता है। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि एक अभिभावक एक ही बच्चे के नाम पर पीपीएफ अकाउंट खोल सकता है। अगर किसी के दो बच्चे हैं तो एक नाबालिग बच्चे का PPF अकाउंट मां और दूसरे का पिता खुलवा सकता है। (Children PPF Account)
बच्चों के नाम पर खोल सकते हैं PPF अकाउंट?
बड़ों की तरह बच्चों के नाम पर भी पीपीएफ अकाउंट खोला जा सकता है। हालांकि, यह बच्चों के माता या पिता की ओर से ही खोला जा सकता है और इसे माइनर पीपीएफ अकाउंट (PPF Accounts for Minors) कहा जाता है।
एक नाबालिग बच्चे के नाम पर माता या पिता एक ही पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकता है। अगर किसी के दो बच्चे हैं तो एक बच्चे का माइनर पीपीएफ अकाउंट माता के नाम पर और दूसरे का माइनर पीपीएफ अकाउंट पिता के नाम पर खोला जा सकता है। एक बच्चे के नाम पर माता-पिता दोनों पीपीएफ अकाउंट नहीं खोल सकते हैं। (Children PPF Account)
पीपीएफ अकाउंट की खासियत
- पीपीएफ अकाउंट सुरक्षित निवेश का एक लोकप्रिय विकल्प है।
- इसमें प्रति वर्ष 500 रुपये और अधिकतम 1.50 लाख रुपये जमा कर सकते हैं।
- मौजूदा समय में 7.1 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है।
- पीपीएफ का मैच्योरिटी पीरियड 15 साल का होता है। इसके बाद इसे पांच साल के आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
- पीपीएफ में निवेश पर इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.50 लाख रुपये तक की छूट मिलती है। (Children PPF Account)
क्या बच्चा हैंडल कर सकता अपना PPF अकाउंट?
18 साल पूरा करने के बाद ही बच्चा अपना पीपीएफ अकाउंट हैंडल कर सकता है। इसके लिए माइनर से अकाउंट को मेजर करने का आवेदन देना होगा। (Children PPF Account)