Toyota New MPV : टोयोटा ने उड़ाई मारुती की नींद, जल्द ला रही ये नई सस्ती 7-सीटर कार, मिलेगा दमदार इंजन, जाने कितनी होगी कीमत...
Toyota New MPV: Toyota made Maruti sleepless, bringing this new cheap 7-seater car soon, will get powerful engine, don't know how much it will cost... Toyota New MPV : टोयोटा ने उड़ाई मारुती की नींद, जल्द ला रही ये नई सस्ती 7-सीटर कार, मिलेगा दमदार इंजन, जाने कितनी होगी कीमत...




Toyota New MPV :
नया भारत डेस्क : इस समय भारत में बात अगर एमपीवी सेगमेंट की करें तो मारुति सुजुकी, किआ, हुंडई और टोयोटा जैसे ब्रांड्स बाजार में मौजूद हैं। अब जब से मारुति और टोयोटा एक साथ काम कर रही हैं तब से दोनों की खान से एक से बढ़कर एक गाड़ियां आ रही है। ये दोनों कंपनियां एकदूसरे के डिजाइन पर बेस्ड मॉडल्स बाजार में उतार रही हैं। (Toyota New MPV)
हाल ही में मारुति ने नई इनविक्टो एमपी वी को बाजार में उतारा है जोकि टोयोटा की ही इनोवा हाई क्रॉस पर बेस्ड है। अब और खबर य आ रही है कि टोयोटा भी नई सस्ती एमपीवी लेकर आ रही है जोकि इस साल सितंबर में लॉन्च की जा सकती है और यह Ertiga पर बेस्ड होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टोयोटा की यह नई एमपीवी मारुति सुजुकी की अर्टिगा से निश्चित रूप से बेहतर हो सकती है। इसमें न सिर्फ नया डिजाइन देखने को मिल सकता है बल्कि इसका केबिन भी प्रीमियम होने की उम्मीद है। (Toyota New MPV)
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस नए मॉडल में एक बड़ा सा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जोकि जानकारियों से लैस होगा। इसके अलावा गाड़ी में सनरूफ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, मल्टीपल एयरबैग्स और एबीएस समेत कई अच्छे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। संभावना है कि ये 7 सीटर कार होगी और इसमें कई इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं। इस कार की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। (Toyota New MPV)
कैसा होगा इंजन:
इंजन की बात करें तो नई गाड़ी में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिल सकता है जो 105bhp की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिल सकता है। इसमें लगा इंजन वही हो सकता है जोकि Ertiga को पावर देता है। (Toyota New MPV)
डिजाइन की बात करें तो नए मॉडल के डिजाइन में आपको मारुति सुजुकी अर्टिगा की झलक नज़र आएगी क्योंकि यह उसी पर बेस्ड है। लेकिन इसे थोड़ा अलग दिखाने के लिए इसमें कुछ नयापन लाया जा सकता है और कुछ छोटे-बड़े बदलाव भी किये जा सकते हैं। इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि टोयोटा अपनी ब्रांड इमेज को कायम रखने के लिए इसमें बेहतर क्वालिटी के साथ कुछ एक्सक्लूसिव फीचर्स भी दे सकती है। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ एयर बैग्स बभी स्टैण्डर्ड फीचर्स के रूप में आयेंगे। (Toyota New MPV)