CRIME NEWS : 14 साल की बच्ची को टीचर ने बनाया हवस का शिकार, कहा- मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओगी तो मिलेंगे अच्छे नंबर...
CRIME NEWS: The teacher made a 14-year-old girl a victim of lust, said- If you make a physical relationship with me, you will get good marks... CRIME NEWS : 14 साल की बच्ची को टीचर ने बनाया हवस का शिकार, कहा- मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओगी तो मिलेंगे अच्छे नंबर...




Crime News:
नया भारत डेस्क : मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओगी तो गणित में अच्छे नंबर देंगे। मना करोगी तो परिवार सहित जान से हाथ धो बैठोगी...यह धमकी एक स्कूल के गणित के शिक्षक भास्कर मिश्रा ने उसी स्कूल में पढ़ने वाली 14 वर्षीय किशोरी को दी है। पारा पुलिस ने आरोपित भास्कर मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। (Crime News)
गणित में अच्छे नंबर लाने के बदले रेप
किशोरी की मां के मुताबिक भास्कर मिश्रा ने गणित में अच्छे नंबर लाने व दिलाने की बात उनकी बेटी को फोन करता था। स्कूल में भी किशोरी के साथ अश्लील हरकतें करता था। विरोध पर जान से मारने की धमकी देता था। (Crime News)
स्कूल की लैब में दुष्कर्म
बीते आठ अगस्त को आरोपित ने किशोरी को स्कूल की लैब में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। आरोपित के चंगुल से निकलकर किशोरी घर पहुंची और आपबीती घरवालों का सुनाई। किशोरी तब से सदमे में है। किशोरी की मां ने पारा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। एडीसीपी पश्चिमी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। (Crime News)