Google Pay UPI Lite : अब बिना पिन इंटर किए ही कर सकेंगे पेमेंट, Google Pay ने यूजर्स के लिए शुरू की नई सर्विस, जाने कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं ये फीचर...

Google Pay UPI Lite: Now you will be able to make payments without entering a PIN, Google Pay has launched a new service for users, know how you can use this feature... Google Pay UPI Lite : अब बिना पिन इंटर किए ही कर सकेंगे पेमेंट, Google Pay ने यूजर्स के लिए शुरू की नई सर्विस, जाने कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं ये फीचर...

Google Pay UPI Lite : अब बिना पिन इंटर किए ही कर सकेंगे पेमेंट, Google Pay ने यूजर्स के लिए शुरू की नई सर्विस, जाने कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं ये फीचर...
Google Pay UPI Lite : अब बिना पिन इंटर किए ही कर सकेंगे पेमेंट, Google Pay ने यूजर्स के लिए शुरू की नई सर्विस, जाने कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं ये फीचर...

Google Pay UPI Lite :

 

नया भारत डेस्क : ऑनलाइन पेमेंट तेजी से बढ़ रहा है, जिसने लेन-देन को सुगम और सरल बना दिया है. ऐसे में ऑनलाइन और यूपीआई पेमेंट की सुविधा देने वाला प्लेटफॉर्म गूगल पे अपने यूजर्स के लिए एक अनोखी और बड़े ही काम की सुविधा लेकर आया है। दरअसल इस प्लेटफॉर्म ने अपने यूजर्स के लिए पेमेंट करना अब बेहद ही ज्यादा आसान बना दिया है। अब इस प्लेटफॉर्म के यूजर बिना पिन डाले ही पेमेंट कर पाएंगे। जिससे कि लोगों को तेज और आसान पेमेंट करन की सहूलियत मिल सकेगी। गूगल पे की इस नई सर्विस का नाम यूपीआई लाइट है। आइये जान लेते हैं इससे जुड़ी हर एक तरह की डिटेल के बारे में। (Google Pay UPI Lite)

गूगल पे ने शुरू किया UPI Lite:

दरअसल गूगल पे ने अपने यूजर्स के लिए यूपीआई लाइट (UPI Lite) फीचर को लाइव कर दिया है। इसके जरिए इस ऐप के यूजर बिना पिन इंटर किए ही 200 रुपये तक का पेमेंट बड़ी ही आसानी से कर सकेंगे। बता दें कि गूगल पे से पहले पेटीएम (Paytm) और फोनपे (PhonePe) भी अपने यूजर्स के लिए इस सुविधा को शुरू कर चुके हैं। (Google Pay UPI Lite)

नहीं इंटर करना होगा पिन :

यूपीआई लाइट (UPI Lite) सुविधा के जरिेए आप बिना यूपीआई पिन इंटर किए ही 200 रुपये तक का पेमेंट कर पाएंगे। इससे यूजर्स को तेज और आसान पेमेंट करने की सुविधा मिल सकेगी। आप इसके तहत एक बार में मैक्सिमम 2,000 रुपये ऐड भी कर पाएंगे। वहीं 24 घंटे के अंदर इस सर्विस के जरिए मैक्सिमम 4,000 रुपये तक का पेमेंट किया जा सकता है। (Google Pay UPI Lite)

RBI ने किया था इसे लॉन्च :

बता दें कि यूपीआई लाइट (UPI Lite) सुविधा को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सितंबर 2022 में लॉन्च किया था। इस सुविधा को छोटे पेमेंट को तेज और आसान बनाने के लिए शुरू किया गया था। इसके जरिए आप अपने छोटे छोटे पेमेंट्स को बेहद ही आसानी और तेजी से बिना पिन इंटर किए ही सिंगल क्लिक पर कर पाएंगे। (Google Pay UPI Lite)

कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं ये फीचर :

इस फीचर को एक्टिव करने के लिए आपको सबसे पहले Google Pay ऐप को ओपन करना होगा। इसके बाद आपको ऐप की होम स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाईं ओर प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको यूपीआई लाइट पे पिन फ्री के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको इस पर पैसा ऐड करने के लिए बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करना होगा। फिर आपको यूपीआई पिन को इंटर करना होगा। इसके बाद आपका अकाउंट ऐक्टिव हो जाएगा। (Google Pay UPI Lite)