HDFC Big Alert: बैंक ग्राहकों के लिए आयी बुरी खबर! बैंक के 6 लाख ग्राहकों का हुआ डाटा लीक....खाते से धड़ाधड़ उड़ रहे पैसे, बैंक का बयान आया सामने....

HDFC Big Alert: Bad news for bank customers! The data of 6 lakh customers of the bank was leaked. Money is flying out of the account, the statement of the bank came in front. HDFC Big Alert: बैंक ग्राहकों के लिए आयी बुरी खबर! बैंक के 6 लाख ग्राहकों का हुआ डाटा लीक....खाते से धड़ाधड़ उड़ रहे पैसे, बैंक का बयान आया सामने....

HDFC Big Alert: बैंक ग्राहकों के लिए आयी बुरी खबर! बैंक के 6 लाख ग्राहकों का हुआ डाटा लीक....खाते से धड़ाधड़ उड़ रहे पैसे, बैंक का बयान आया सामने....
HDFC Big Alert: बैंक ग्राहकों के लिए आयी बुरी खबर! बैंक के 6 लाख ग्राहकों का हुआ डाटा लीक....खाते से धड़ाधड़ उड़ रहे पैसे, बैंक का बयान आया सामने....

HDFC Bank scam :

 

नया भारत डेस्क : प‍िछले कुछ द‍िनों से रिपोर्ट्स में दावा क‍िया जा रहा है क‍ि बैंक के के 6 लाख ग्राहकों का डाटा डार्क बेव (Drak Web) पर लीक हो गया है. अगर आपका खाता भी एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में है तो यह खबर जरूर पढ़ लीज‍िए. देश में साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसी बीच HDFC बैंक के खाताधारकों का डाटा लीक होने की खबर आई है. प‍िछले कुछ द‍िनों से रिपोर्ट्स में दावा क‍िया जा रहा है क‍ि बैंक के के 6 लाख ग्राहकों का डाटा डार्क बेव (Drak Web) पर लीक हो गया है. रिपोर्ट में दावा क‍िया जा रहा है क‍ि ग्राहकों की न‍िजी जानकारी लीक कर दी गई है. (HDFC Bank scam)

र‍िपोर्ट आने के बाद परेशान हुए लोग :

ग्राहकों की जानकारी को पापुलर साइबर क्र‍िम‍िनर फोरम पर पोस्‍ट कर द‍िया गया है. इससे जुड़ी र‍िपोर्ट सामने आने के बाद लोग काफी परेशान हैं. रिपोर्ट में दावा क‍िया गया क‍ि साइबर क्रिमिनल्स ने खाताधारकों के नाम, ई-मेल, पते और मोबाइल नंबर से जुड़ा डाटा लीक कर द‍िया है. 6 लाख लोगों की लीक क‍िए गए डाटा को डार्क वेब पर डाला गया है. (HDFC Bank scam)

एचडीएफसी बैंक का बयान :

इस पूरे मामले पर एचडीएफसी बैंक की तरफ से भी बयान आ गया है. बैंक ने ऑफ‍िश‍ियल ट्वीटर अकाउंट ट्वीट कर ऐसे क‍िसी भी दावे का खंडन क‍िया है. बैंक की तरफ से कहा गया क‍ि एचडीएफसी बैंक का क‍िसी तरह का डाटा लीक नहीं हुआ है. बैंक की तरफ से यह भी बताया गया क‍ि हमारे सिस्टम में कोई गलत तरीके से एक्‍स‍िस नहीं हुआ है. ग्राहकों का डाटा पूरी तरह सुरक्षित है. (HDFC Bank scam)