Confirm Railway Ticket: छठ पूजा-दिवाली पर इस तरह ट्रेन में मिल जाएगा कंफर्म टिकट! सिर्फ करना होगा ये काम, यहां देखें पूरी डिटेल...

Confirm Railway Ticket: On Chhath Puja-Diwali this way you will get a confirmed ticket in the train! Only this work has to be done, see full details here... Confirm Railway Ticket: छठ पूजा-दिवाली पर इस तरह ट्रेन में मिल जाएगा कंफर्म टिकट! सिर्फ करना होगा ये काम, यहां देखें पूरी डिटेल...

Confirm Railway Ticket: छठ पूजा-दिवाली पर इस तरह ट्रेन में मिल जाएगा कंफर्म टिकट! सिर्फ करना होगा ये काम, यहां देखें पूरी डिटेल...
Confirm Railway Ticket: छठ पूजा-दिवाली पर इस तरह ट्रेन में मिल जाएगा कंफर्म टिकट! सिर्फ करना होगा ये काम, यहां देखें पूरी डिटेल...

Confirm Rail Ticket :

 

अगर आप दिवाली (Diwali) और छठ पूजा (Chhath Puja) पर घर जाना चाहते हैं तो परेशान न हों। आपको ट्रेन में कंफर्म टिकट (Confirm Ticket) मिल सकता है। त्योहारा पर आपको घर जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। हालांकि त्योहारों के सीजन में फ्लाइट के टिकट महंगे हो जाते हैं और ट्रेनों में सीटें फुल हो जाती हैं।  (Confirm Rail Ticket)

ऐसे में बिहार और यूपी के लोग दिवाली वं छठ पूजा को लेकर अपने गांव जाना चाहते हैं। ऐसे में लोग दो से तीन महीने पहले ही ट्रेनों में टिकट बुक करा लेते हैं। अगर आपने ऐसा नहीं किया है, तो जल्‍दी कर लें। यहां आपको बिहार से चेन्‍नई, सिकंदराबाद, बेंगलुरू, मुंबई, अहमदाबाद, दिल्‍ली, लुधियाना, गुवाहाटी और हावड़ा जैसे शहरों के लिए रेलवे में उपलब्‍ध सीटों की जानकारी मिलेगी। (Confirm Rail Ticket)

दक्ष‍िण भारत जाने वाली ट्रेनों का हाल :

12296 संघमित्रा एक्‍सप्रेस में पटना से बेंगलुरू जाने के लिए स्‍लीपर क्‍लास में 10 से 15 अक्‍टूबर तक 35 के बीच वेटिंग लिस्‍ट है। इसके बाद 16 अक्‍टूबर से 30 अक्‍टूबर तक सीटें खाली हैं। लेक‍िन एक नवंबर से स्‍थ‍िति एकदम बदल गई है। 31 अक्‍टूबर को वेटिंग लिस्‍ट में 12, 1 नवंबर को WL 48, 2 नवंबर को WL 74 है। यही स्‍थ‍िति 18 नवंबर तक है। 19 नवंबर के बाद इस ट्रेन में स्‍लीपर क्‍लास में आरएसी सीट उपलब्‍ध है। इसी तरह 12792 सिकंदराबाद एक्‍सप्रेस में 10 अक्‍टूबर से 31 अक्‍टूबर तक सीटें खाली हैं। लेकिन एक नवंबर से 12 नवंबर तक लंबी प्रतीक्षा सूची है। (Confirm Rail Ticket)

दक्ष‍िण भारत से आने वाली ट्रेनों का हाल :

12791 सिकंदराबाद एक्‍सप्रेस में बिहार आने के लिए पूरे अक्‍टूबर और नवंबर महीने में 50 से 300 के आगे तक स्‍लीपर क्‍लास में वेटिंग लिस्‍ट है। एसी क्‍लास में भी वेटिंग लिस्‍ट 20 से 100 तक है। 12295 संघमित्रा एक्‍सप्रेेस में भी पूरे अक्‍टूबर और नवंबर महीने के दौरान बिहार आने के लिए टिकट उपलब्‍ध नहीं है। (Confirm Rail Ticket)

मुंबई के लिए राह थोड़ी आसान :

12141 लोकमान्‍य तिलक एक्‍सप्रेस में पूरे अक्‍टूबर और नवंबर महीने में बिहार आने के लिए स्‍लीपर क्‍लास में टिकट उपलब्‍ध नहीं है। हालांक‍ि इसी ट्रेन में 12 अक्‍टूबर तक एसी क्‍लास में खूब सीटें हैं। 30 अक्‍टूबर से पुन: इस ट्रेन के एसी क्‍लास में बिहार आने के लिए सीटें उपलब्‍ध हैं। 12142 में बिहार से मुंबई जाने के लिए 12 अक्‍टूबर से 30 अक्‍टूबर तक स्‍लीपर क्‍लास में सीटें हैं, लेक‍िन नवंबर में WL टिकट मिलेगा। (Confirm Rail Ticket)

दिल्‍ली और हावड़ा वालों के लिए अभी मौका :

बिहार से दिल्‍ली और हावड़ा के लिए खूब ट्रेनें हैं। इसलिए इन शहरों से बिहार आने-जाने वालों के लिए अभी टिकट मिलने की गुंजाइश बची है। हालांक‍ि दशहरा के बाद इस रूट पर भी टिकट मिलना मुश्‍क‍िल हो जाएगा। गुवाहाटी और पंजाब जाने वाली ट्रेनों में भी खूब भीड़ है। ये आंकड़े हमने 17 अक्‍टूबर की दोपहर आइआरसीटीसी की वेबसाइट से लिए हैं। इनमें बदलाव संभव है। (Confirm Rail Ticket)

इस तरह लग सकता है टिकट का जुगाड़ :

रेलवे में वरिष्‍ठ नागरिकों और गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष कोटा होता है। इस श्रेणी में कई ट्रेनों में टिकटें उपलब्‍ध हैं। अगर आप इस श्रेणी में नही आते और ट्रे्न के सामान्‍य कोटे में सीटें नहीं हैं, तो आपको तत्‍काल कोटा में कोशिश करनी चाहिए। इस कोटे में आप यात्रा से एक दिन पहले टिकट बुक कर सकते हैं, हालांक‍ि इसमें टिकट मिलने की गारंटी नहीं होती। पर्व के दौरान रेलवे स्‍पेशल रेलगाड़‍ियां चलाने का ऐलान करता है। इन ट्रेनों के बारे में भी आपको पता करते रहना चाहिए। (Confirm Rail Ticket)