Multibagger Stocks: 100% रिटर्न सिर्फ 7 दिन में हुए पैसा डबल, ₹23 से बढ़कर ₹48, इस शेयर ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न....

Multibagger Stocks: 100% return, money doubled in just 7 days, increased from ₹ 23 to ₹ 48, this stock gave amazing returns.... Multibagger Stocks: 100% रिटर्न सिर्फ 7 दिन में हुए पैसा डबल, ₹23 से बढ़कर ₹48, इस शेयर ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न....

Multibagger Stocks: 100% रिटर्न सिर्फ 7 दिन में हुए पैसा डबल, ₹23 से बढ़कर ₹48, इस शेयर ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न....
Multibagger Stocks: 100% रिटर्न सिर्फ 7 दिन में हुए पैसा डबल, ₹23 से बढ़कर ₹48, इस शेयर ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न....

Stock Market :

 

नया भारत डेस्क : शेयर मार्केट (Share Market) में लगातार जोरदार बढ़त देखने को मिल रही है. इस बीच कई शेयरों ने निवेशकों को बंपर फायदा कराया है. छोटी कंपनी की एक शेयर में जबरदस्त तेजी है। यह शेयर एसबीईसी शुगर लिमिटेड (Sbec Sugar Ltd) का है। एसबीईसी शुगर लिमिटेड के शेयरों में आज फिर 10 पर्सेंट का अपर सर्किट लगा है। इससे पहले बुधवार को भी कंपनी के शेयर 10 पर्सेंट के अपर सर्किट में थे। मोदी ग्रुप का यह शेयर आज 52 वीक के नए हाई 48.05 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। (Multibagger Stocks)

7 दिन में 100% से ज्यादा की तेजी :

पिछले सात कारोबारी  दिन में यह शेयर अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दे रहा है। इस दौरान यह शेयर 23 रुपये (30 नवंबर का शेयर प्राइस) से बढ़कर 48.05 रुपये तक पहुंच गया। ऐसे में निवेशकों को लगभग 107% से ज्यादा का मुनाफा हुआ है। यानी सिर्फ सात दिन में निवेशकों का एक लाख दो लाख रुपये से ज्यादा हो गया। वहीं, पिछले पांच दिनों में यह शेयर लगभग 95% तक चढ़ गया है। बता दें कि 1 दिसंबर को यह शेयर 24.50 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। अब 8 दिसंबर को यह शेयर 48.05  रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। (Multibagger Stocks)

कंपनी के बारे में :

एसबीईसी शुगर लिमिटेड उमेश मोदी ग्रुप की कंपनी है। यह मोदी ग्रुप और एसबीईसी सिस्टम्स लिमिटेड UK द्वारा फार्मेशन एसबीईसी शुगर की चीनी मैन्युफैक्चरिंग में हाई तकनीक तक पहुंच है। प्रमोटर कंपनी प्रोजेक्ट डिजाइन, इंजीनियरिंग और कंसल्टेंसी में एक ग्लोबल प्लेयर है। एसबीईसी शुगर ने पश्चिमी यूपी के गन्ना बेल्ट के मध्य में स्थित अपने प्लांट में टाॅप क्वालिटी वाली सफेद क्रिस्टल चीनी का प्रोडक्शन शुरू किया है। (Multibagger Stocks)