Best Mileage Bikes: ये है सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक, कीमत जान चौंक जायेंगे आप...
Best Mileage Bikes: This is the highest mileage bike, you will be surprised to know the price... Best Mileage Bikes: ये है सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक, कीमत जान चौंक जायेंगे आप...




Best Mileage Bikes:
पेट्रोल के दाम में आज एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है ! जिसके बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है ! ऐसे में आपकी जेब पर बोझ पड़ना स्वाभाविक है ! अगर आप इस बोझ को कम करना चाहते हैं ! तो आपको 90 किमी का माइलेज देने वाली बाइक ( Best High Mileage Bike ) खरीदनी चाहिए ! आज हम सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कुछ बाइक्स की जानकारी देने वाले है। ये बाइक्स 100 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। (Best Mileage Bikes)
Hero HF DELUXE
Hero HF DELUXE: कीमत 56,070 रुपये से 63,790 रुपये के बीच है। इस बाइक के द्वारा 100km से ज्यादा का माइलेज देने की बात कही जाती है। (Best Mileage Bikes)
Bajaj Platina 100
इसकी कीमत 53 हजार रुपये, एक्स-शोरूम से शुरू होती है. Bajaj Platina 100 में 102 cc का 4 स्ट्रोक, DTS-i, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। यह 70KM से ज्यादा का माइलेज दे सकती है। बाइक की टॉप स्पीड 90 Kmph है। (Best Mileage Bikes)
TVS Sport
इसकी कीमत 60 हजार रुपये से 66 हजार रुपये के बीच है। इसका 109cc का इंजन 8.18bhp मैक्सिमम पावर जनरेट कर सकता है। टीवीएस की वेबसाइट पर लिस्टेड कुछ रिव्यूज के अनुसार, बाइक 110km तक का माइलेज भी दे सकती है। (Best Mileage Bikes)

Bajaj CT110X
कीमत 66 हजार रुपये, एक्स-शोरूम से शुरू होती है। इसमें भी 4-स्पीड गियरबॉक्स आता है। यह भी 70 km से ज्यादा का माइलेज दे सकती है। (Best Mileage Bikes)