PM Vishwakarma Scheme : मोदी सरकार का बड़ा ऐलान! 5% ब्याज पर लोन, ना गारंटी की जरूरत, जाने इस खास सरकारी स्कीम के बारे में...

PM Vishwakarma Scheme: Big announcement of Modi government! Loan at 5% interest, no guarantee required, know about this special government scheme... PM Vishwakarma Scheme : मोदी सरकार का बड़ा ऐलान! 5% ब्याज पर लोन, ना गारंटी की जरूरत, जाने इस खास सरकारी स्कीम के बारे में...

PM Vishwakarma Scheme : मोदी सरकार का बड़ा ऐलान!  5% ब्याज पर लोन, ना गारंटी की जरूरत, जाने इस खास सरकारी स्कीम के बारे में...
PM Vishwakarma Scheme : मोदी सरकार का बड़ा ऐलान! 5% ब्याज पर लोन, ना गारंटी की जरूरत, जाने इस खास सरकारी स्कीम के बारे में...

PM Vishwakarma Scheme :

 

नया भारत डेस्क : सरकार द्वारा श्रमिकों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए पीएम-विश्वकर्मा योजना शुरू की है। इस योजना में 18 हस्त व्यवसायों को शामिल किया गया है। इस योजना में नाव बनाना, शस्त्राकार, लुहार, हथौड़ा व लोहे के औजार बनाना, ताला बनाना, सुनार, कुंभकार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, टोकरी, सुथार, चटाई बनाना, गुडिय़ा व खिलौने बनाना, बारबर, धोबी, दर्जी और मछली पकड़ने के जाल बनाने का काम शामिल है। (PM Vishwakarma Scheme)

इस योजना में विभिन्न व्यवसायों से जुड़े दस्तकारों को प्रशिक्षण, टूल किट व बैंक लोन की सुविधा प्रदान की जाएगी। योजना में कारीगरों को पहले पीएम विश्वकर्मा.जीओवी.इन पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा। डीसी नरेश नरवाल ने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत, कारीगरों और शिल्पकारों को पीएम विश्वकर्मा प्रमाण-पत्र और पहचान-पत्र के माध्यम से मान्यता प्रदान की जाएगी। (PM Vishwakarma Scheme)

बिना गारंटी के लोन

बिना कुछ गिरवी रखे 3 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा। ये रकम दो किस्तों में दी जाएगी। इसके तहत 1 लाख और 2 लाख रुपये के दो किश्तों में क्रमशः 18 महीने और 30 महीने की अवधि के लिए 5 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन दिया जाएगा। (PM Vishwakarma Scheme)

किन लोगों को होगा फायदा

यह योजना 18 व्यवसायों से जुड़े कारीगरों के लिए है। इसमें बढ़ई, नाव निर्माता, हथियार निर्माता, लोहार, हथौड़ा और टूल किट निर्माता, ताला बनाने वाला, सोनार, कुम्हार, मूर्तिकार (मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाला), पत्थर तोड़ने वाला, मोची/जूता कारीगर, राजमिस्त्री शामिल हैं। इसके लिए टोकरी/चटाई/झाड़ू निर्माता/कॉयर बुनकर, गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारंपरिक), नाई, माला बनाने वाला, धोबी, दर्जी और मछली पकड़ने का जाल निर्माण में लगे कारीगरों और शिल्पकारों को भी शामिल किया गया है। (PM Vishwakarma Scheme)

डिटेल जानने के लिए क्या करें

अधिक जानकारी के लिए pmvishwakarma.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। योजना के संबंधित किसी भी जानकारी के लिए, कारीगर और शिल्पकार 18002677777 पर कॉल कर सकते हैं या [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं। (PM Vishwakarma Scheme)