Panacea force remedies: आखिर क्या खाने से बाल घने और मजबूत होते हैं? बालों के लिए डाइट और विटामिन, जाने बाल झड़ने की वजह और बचाव के उपाय...
Panacea force remedies: After all, what food makes hair thick and strong? Diet and vitamins for hair, know the reasons for hair fall and preventive measures... Panacea force remedies : आखिर क्या खाने से बाल घने और मजबूत होते हैं? बालों के लिए डाइट और विटामिन, जाने बाल झड़ने की वजह और बचाव के उपाय...




Panacea force remedies :
नया भारत डेस्क : शरीर में पोषक तत्वोंं की कमी का सीधा (nutrition for hair growth) असर बालों और चेहरे पर होता है. अब तक आपको हमने भारतीय घरेलू नुस्खे (Indian home remedy) से बाल की बिगड़ी हालत को सुधारने के तरीके बताए हैं, इस बार हम आपको जापानी घरेलू उपाय (Japanese home remedy for hair) बताने वाले हैं जिससे आपकी हेयर ग्रोथ अच्छी हो जाएगी और बाल इतने शाइन और मुलायम होंगे कि कंघी बालों में फंसेगी ही नहीं. एक बार में ही आपके बाल सुलझ जाएंगे. तो आइए जानते है जापानी लोगों के सुंदर बालों के पीछे का राज. (Panacea force remedies)
जापानी हेयर केयर रूटीन | Japanese women hair care routine
1- अगर आप अपने बालों को सुंदर लंबे और चमकदार बनाना चाहती हैं तो फिर आप कैमेलिया तेल (Camellia oil) बाल में लगाएं. इससे आप स्कैल्प (scalp) की अच्छी तरीके से मसाज करें, ताकि ब्लड सर्कुलेशन अच्छा हो. इस तेल को आप बाल धोने के लगभग 2 से 3 घंटे पहले लगाकर रखें, फिर देखिए कमाल. (Panacea force remedies)
2- जपानी लोग बाल झाड़ने के लिए प्लास्टिक रेग्यूलर कंघी का इस्तेमाल नहीं करते हैं बल्कि बॉक्सवुड कंघी (boxwood comb) का इस्तेमाल करते हैं. वहीं, तेल लगाने के बाद ये अपने सिर को शावर कैप (shower cap) से कवर कर लेते हैं. इससे तेल बालों में अच्छे से ऑब्जर्व हो जाते हैं. (Panacea force remedies)
3- ये हेयर वॉश के लिए उन्हीं तेलों का इस्तेमाल करते हैं जिनमें अर्गन तेल, जोजोबा तेल और बादाम तेल इंग्रीडिएंट हों. इससे डैमेज बाल अच्छे से रिपेयर हो जाते हैं. (Panacea force remedies)