Cyber Fraud: एक SMS से खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान...

Cyber ​​Fraud: An SMS can empty your bank account, keep these things in mind to avoid it... Cyber Fraud: एक SMS से खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान...

Cyber Fraud: एक SMS से खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान...
Cyber Fraud: एक SMS से खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान...

Cyber Fraud :

 

नया भारत डेस्क : अगर यूं कहा जाए कि लोग आजकल ऑनलाइन चीजों पर ज्यादा निर्भर हो गए हैं, तो शायद इसमें कुछ गलत नहीं होगा। आजकल लोग कैश में लेन देन के बजाए क्रेडिट कार्ड (Credit Card) डेबिट कार्ड (Debit Card) नेट बैंकिंग (Net Banking) यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) आदि के माध्यम से एक दूसरे को पेमेंट या पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं. ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने से हम बिना किसी परेशानी के अपने काम को आसानी से कर लेते हैं. लेकिन जैसे-जैसे डिजिटलाइजेशन (Digitalization) का दायरा बढ़ा तो है.लेकिन साइबर अपराध के मामलों में भी तेजी देखने को मिली है. (Cyber Fraud)

फिशिंग ईमेल से दिया जा रहा Cyber Fraud को अंजाम

साइबर अपराधी नए-नए तरीको से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) करने वाले लोगों को तरह-तरह के ईमेल या मैसेज भेजते रहते हैं. जिसमें वह शॉपिंग डिस्काउंट, टिकट वेरिफिकेशन से लेकर बैंक अकाउंट (Bank Account) तक की महत्वपूर्ण डिटेल माँगते है. इस तरह के ईमेल से आप अपने आप को सुरक्षित रखें. इस तरह के झूठे और बरगलाने वाले ईमेल को फिशिंग ईमेल (Finishing Email) कहते हैं. (Cyber Fraud)

कैसे करेंगे फिशिंग ईमेल की पहचान ?

  1. इस तरह के संदेश पर न ध्यान दें जिसमें आपके अकाउंट को बंद करने की धमकी दी गई हो.
  2. किसी तरह के पर्सनल डिटेल और वित्तीय डिटेल की जानकारी न दें.
  3. किसी तरह के ऑफर की पहचान करें.
  4. गलत लिखी गई भाषा को पहचाने और उस मैसेज का जवाब न दें.
  5. किसी तरह के भ्रामक विज्ञापन के चक्कर में न पड़े.
  6. तत्काल जैसे शब्द से घबराकर अपने बैंक डिटेल न दें. (Cyber Fraud)