The Ghost Teaser : फिल्म 'द घोस्ट' का टीजर रिलीज, 62 साल की उम्र में एक्शन करते दिखे नागार्जुन...रोंगटे खड़े कर देगा ये 'किलिंग मशीन'...

The Ghost Teaser: The teaser of the film 'The Ghost' released, Nagarjuna was seen doing action at the age of 62... The Ghost Teaser : फिल्म 'द घोस्ट' का टीजर रिलीज, 62 साल की उम्र में एक्शन करते दिखे नागार्जुन...रोंगटे खड़े कर देगा ये 'किलिंग मशीन'...

The Ghost Teaser : फिल्म 'द घोस्ट' का टीजर रिलीज, 62 साल की उम्र में एक्शन करते दिखे नागार्जुन...रोंगटे  खड़े कर देगा ये  'किलिंग मशीन'...
The Ghost Teaser : फिल्म 'द घोस्ट' का टीजर रिलीज, 62 साल की उम्र में एक्शन करते दिखे नागार्जुन...रोंगटे खड़े कर देगा ये 'किलिंग मशीन'...

The Ghost Teaser :

 

सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन का अवतार हर किसी के रोंगटे खड़े कर देगा। इस फिल्म में 62 साल के अक्किनेनी नागार्जुन का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। मेकर्स पहले ही बता चुके थे कि ‘द घोस्ट’ में ऐसे एक्शन सीन्स होंगे, जिन्हें देख दर्शकों की सांसे थम सी जाएंगी और आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। तभी से फैंस इस फिल्म के टीजर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। (The Ghost Teaser )

तलवार लिए दुश्मनों को काट रहे नागार्जुन

मेकर्स ने अब The Ghost से अक्किनेनी नागार्जुन की पहली झलक दिखा दी है, जो हर किसी को हैरान कर रही है। 49 सेकेंड लंबे इस टीजर में अक्किनेनी नागार्जुन हाथ में तलवार लिए सड़क पर खड़े नजर आ रहे हैं। उनके सामने कुछ लोग खड़े थे, जो कुछ ही पलों में नागार्जुन ने तलवार से जमीन पर बिछा दिए। सामने जो चांद नजर आ रहा है वो पूरी तरह खूनी लाल हो जाता है। (The Ghost Teaser )

द घोस्ट’ 5 अक्टूबर को होगी रिलीज, सोनल चौहान होंगी हीरोइन!

‘द घोस्ट’ एक तेलुगू फिल्म है, जिसे प्रवीण सत्तारू ने डायरेक्ट किया है। यह 5 अक्टूबर 2022 को रिलीज होगी। पहले कहा जा रहा था कि ‘द घोस्ट’ में जैकलीन फर्नांडिस हीरोइन होंगी, लेकिन अब खबर है कि सोनल चौहान को इसमें साइन किया गया है।
द घोस्ट’ के अलावा अक्किनेनी नागार्जुन, अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट 1’ में नजर आएंगे। यह फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होगी। (The Ghost Teaser )