Infrared Light: कड़ाके की ठंड में हीटर का बाप हैं ये बल्ब! जाड़े की ठंड मिनटों में कर गायब कर देगा ये इलेक्ट्रिक बल्ब, जानिए इसकी कीमत....
Infrared Light: This bulb is the father of the heater in the cold winter! This electric bulb will make the cold of winter disappear in minutes, know its price. Infrared Light: कड़ाके की ठंड में हीटर का बाप हैं ये बल्ब! जाड़े की ठंड मिनटों में कर गायब कर देगा ये इलेक्ट्रिक बल्ब, जानिए इसकी कीमत....




Infrared Light :
नया भारत डेस्क : सर्दी के मौसम की आरंभ हो चुकी है. इस दौरान भिन्न-भिन्न गैजेट्स लोगों के बीच प्रसिद्ध हैं. इन्हीं में से एक इंफ्रारेड बल्ब (Infrared Bulb) भी है, जिसे केवल लाइटिंग के लिए नहीं बल्कि कमरे को गर्म करने के लिए जाना जाता है. इन्हीं में से एक इंफ्रारेड बल्ब (Infrared Bulb) भी है, जिसे सिर्फ लाइटिंग के लिए नहीं बल्कि कमरे को गर्म करने के लिए जाना जाता है. लाल रंग की रोशनी देने वाले इस बल्ब का इस्तेमाल खास तौर पर लाइटिंग के लिए नहीं किया जाता है. (Infrared Light)
ये कोई मामूली सा बल्ब नहीं है जिसका बटन ऑन किया तो बस कमरे में रोशनी कर दी, बल्कि ये लाल रंग का बल्ब सर्दियों (Infrared heater for winters) में खास तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. आइए आपको इस इंफ्रारेड बल्ब की कीमत और खासियत बताते हैं. (Infrared Light)
जिस डिवाइस की हम बात कर रहे हैं वो असल में एक इंफ्रारेड लैम्प है जो बेहद ही किफायती है और ज्यादातर ग्राहकों को इसके बारे में जानकारी नहीं है. इस प्रोडक्ट का नाम Layfuz 200W 220V Reptile Heat Lamp है जो अमेजन पर उपलब्ध है. ये रोशनी तो नहीं बनाता है लेकिन इससे हीट जेनरेट होती है जो आपके पेट्स को काफी गर्माहट देगी. (Infrared Light)
अगर बात करें इस डिवाइस की कीमत की तो ग्राहक 1,209 रुपये में खरीद सकते हैं और इस पर तकरीबन 50 फीसद का डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद इसकी कीमत कम हो जाती है. ये 75W का बल्ब है और इससे अच्छी खासी हीट जेनरेट होती है और आपके छोटे पेट्स को आसानी से ये गर्म रख सकता है. ये एम्फीबियन्स के लिए भी एक बेस्ट हीटिंग डिवाइस साबित हो सकता है और आप सर्दियों के मौसम में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. ये हीट को कंट्रोल तरीके से जेनरेट करता है. ये सेरेमिक हीटिंग लैंप है जो नाइक्रोम वायर्स का इस्तेमाल करके हीट जेनरेट करता है. (Infrared Light)