Amazon App: Amazon ऐप लेकर आया जबरदस्त फीचर ! करेगा कमाल, Tiktok जैसे फीचर पर काम कर रही है अमेज़न कस्टमर्स को मिलेंगी ये सारी सुविधांए....
Amazon App: Amazing feature brought by Amazon App! Will do wonders, Amazon is working on features like Tiktok, customers will get all these facilities. Amazon App: Amazon ऐप लेकर आया जबरदस्त फीचर ! करेगा कमाल, Tiktok जैसे फीचर पर काम कर रही है अमेज़न कस्टमर्स को मिलेंगी ये सारी सुविधांए....




Amazon App :
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म युवा दर्शकों तो आकर्षित करने के लिए TikTok की नकल करने की कोशिश कर रहा है. यह फीचर टिकटॉक से काफी मिलता-जुलता है। टिकटॉक में जिस तरह यूजर स्क्रॉल करके नए-नए शॉर्ट वीडियो देखते थे, अमेजन का नया फीचर काफी हद तक वैसा ही है।
टिकटॉक (TikTok) को मिस करते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। वॉल स्ट्रीट जर्नल (Wall Street Journal) की रिपोर्ट के अनुसार अमेजन (Amazon) आजकल अपने ऐप के लिए एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। यह फीचर टिकटॉक से काफी मिलता-जुलता है। टिकटॉक में जिस तरह यूजर स्क्रॉल करके नए-नए शॉर्ट वीडियो देखते थे, अमेजन का नया फीचर काफी हद तक वैसा ही है। नए फीचर के जरिए यूजर स्क्रॉल करके अमेजन पर लिस्ट प्रोडक्ट्स के वीडियो और फोटो देख सकेंगे। (Amazon App)
शेयर और लाइक कर सकेंगे प्रोडक्ट के फोटो और वीडियो
अमेजन का इंस्पायर फीचर ऐप के होम पेज पर डायमंड विजेट जैसा दिखेगा। इसमें यूजर्स को प्रोडक्ट के फोटो और वीडियो फीड दिखेंगे। खास बात है कि इन्हें यूजर्स लाइक करने के साथ अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ शेयर भी कर सकेंगे। इसमें कंपनी यूजर्स को प्रोडक्ट खरीदने का भी ऑप्शन देने वाली है। अमेजन के इस फीचर के यूज को ट्रैक करने वाली इजरायली फर्म वॉचफुल टेक्नोलॉजी एआई लिमिटेड ने कहा कि अभी फीड में केवल फोटो दिख रहे हैं और आने वाले समय में इसमें वीडियो कॉन्टेंट को भी जोड़ा जाएगा। (Amazon App)
मेटा और गूगल ने भी लॉन्च किया ऐसा फीचर
टिकटॉक के वीडियो फॉर्मैट की पॉप्युलैरिटी को देख कर मेटा और गूगल भी इस तरह का इन-ऐप फीचर रोलआउट कर चुके हैं। मेटा ने साल 2020 में यूजर्स के लिए Reels को इंट्रोड्यूस किया था। टिकटॉक के भारत से जाने के बाद मेटा का यह फीचर इंडियन यूजर्स के बीच तेजी से पॉप्युलर हुआ। गूगल ने भी इसी तरह अपने वीडियो प्लैटफॉर्म यूट्यूब में यूजर्स के लिए YouTube Shorts को रोलआउट किया है और यह भी यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है। (Amazon App)
रोलआउट के लिए करना होगा थोड़ा इंतजार
रिपोर्ट के अनुसार अमेजन इस फीचर को अभी अपने कुछ एंप्लॉयीज के बीच टेस्ट कर रहा है। इसे आम यूजर्स के लिए कब तक रोलआउट किया जाएगा इस बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा ‘कंपनी लगातार नए फीचर्स को टेस्ट करती रहती है ताकि यूजर्स की लाइफ को थोड़ा और आसान बनाया जा सके’। प्रवक्ता ने आगे कहा कि यह भी कहा कि फीचर रोलआउट स्टेज तक आते-आते काफी बदल भी सकता है। (Amazon App)