Mihos Electric Scooter : नए नवेले इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बनाया बुकिंग का रिकॉर्ड, 5 फीचर्स पर फिदा हुए खरीदार, जानिए कब तक होगी डिलीवरी? यहां जानें सबकुछ...

Mihos Electric Scooter: The new innovative electric scooter made a booking record, buyers were impressed by 5 features, know how long the delivery will be? Learn everything here... Mihos Electric Scooter : नए नवेले इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बनाया बुकिंग का रिकॉर्ड, 5 फीचर्स पर फिदा हुए खरीदार, जानिए कब तक होगी डिलीवरी? यहां जानें सबकुछ...

Mihos Electric Scooter : नए नवेले इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बनाया बुकिंग का रिकॉर्ड, 5 फीचर्स पर फिदा हुए खरीदार, जानिए कब तक होगी डिलीवरी? यहां जानें सबकुछ...
Mihos Electric Scooter : नए नवेले इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बनाया बुकिंग का रिकॉर्ड, 5 फीचर्स पर फिदा हुए खरीदार, जानिए कब तक होगी डिलीवरी? यहां जानें सबकुछ...

1. रेंज और स्पीड

जॉय ई-बाइक मिहोस 74 V, 40 Ah के बैटरी के साथ आता है. कंपनी का वादा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 110 किमी तक चल सकता है. स्कूटर में इस्तेमाल की गई 1500w की मोटर इसे 70 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक चला सकती है.

2. डिजाइन और फीचर्स

यह स्कूटर फीचर्स और स्टाइल दोनों के मामले में शानदार है. इसमें 12 इंच के एलॉय व्हील, फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और LED हेडलाइट, टेल लाइट और टर्न सिग्नल मिलते हैं. इसके अलावा स्कूटर में कई ब्लूटूथ और डिजीटल स्क्रीन जैसे मॉडर्न और एडवांस फीचर्स भी हैं. (Mihos Electric Scooter)

3. कीमत और डिलीवरी 

जॉय मिहोस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसे 999 रुपये में कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से बुक किया जा सकता है. कंपनी ने यह भी कहा है कि इसके डिलीवरी अगले महीने से शुरू हो जाएगी. दूसरे चरण की बुकिंग 9 फरवरी से शुरू होगी.  (Mihos Electric Scooter)

3. फास्ट चार्जिंग

इसी तरह के बराबर रेंज वाले अन्य स्कूटर को पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग 9 घंटे लगते हैं, लेकिन यह स्कूटर लगभग 5.5 घंटे में फुल चार्ज कर सकता है. फास्ट चार्जिंग से लैस स्कूटर को इस वजह से भी काफी पसंद किया जा रहा है. 

5. मजबूती और रफ्तार

जॉय ई-बाइक मिहोस के चेसिस को बनाने के लिए ट्यूबलर मोनोकोक नामक एक नए मटेरियल का उपयोग किया है, जिससे यह रेगुलर स्कूटर के मुकाबले ज्यादा मजबूत है. स्कूटर का वजन 110 किलोग्राम है. यह सिर्फ 7 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है. (Mihos Electric Scooter)