कोरोना की खतरनाक लहर VIDEO : तेजी से बढ़े नए मरीज,यहां 24 घंटे में 3.7 करोड़ मरीज मिले…अंतिम संस्कार के लिए लंबी वेटिंग, सड़कों पर रस्सी बांधकर ड्रिप लगाई जा रही,देखिए भयावह हालत का वीडियो वायरल...

चीन में कोरोना से हालात बेकाबू हो गए हैं। ब्लूमबर्ग ने चीन की नेशनल हेल्थ कमीशन के हवाले से बताया है कि यहां एक दिन में 3 करोड़ 70 लाख केसेस सामने आए थे।

कोरोना की खतरनाक लहर VIDEO : तेजी से बढ़े नए मरीज,यहां 24 घंटे में 3.7 करोड़ मरीज मिले…अंतिम संस्कार के लिए लंबी वेटिंग, सड़कों पर रस्सी बांधकर ड्रिप लगाई जा रही,देखिए भयावह हालत का वीडियो वायरल...
कोरोना की खतरनाक लहर VIDEO : तेजी से बढ़े नए मरीज,यहां 24 घंटे में 3.7 करोड़ मरीज मिले…अंतिम संस्कार के लिए लंबी वेटिंग, सड़कों पर रस्सी बांधकर ड्रिप लगाई जा रही,देखिए भयावह हालत का वीडियो वायरल...

Dangerous wave of Corona VIDEO: New patients increased rapidly, 3.7 crore patients were found in 24 hours

डेस्क : चीन में कोरोना से हालात बेकाबू हो गए हैं। ब्लूमबर्ग ने चीन की नेशनल हेल्थ कमीशन के हवाले से बताया है कि यहां एक दिन में 3 करोड़ 70 लाख केसेस सामने आए थे। हालांकि, सरकारी आंकड़ों में इस दिन सिर्फ 3 हजार केस ही बताए गए। 


महामारी विशेषज्ञ एरिक फेगल-डिंग ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें एक अस्पताल में शवों का अंबार देखा जा सकता है। ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट जेनिफर जेंग ने भी एक क्लिप शेयर की है। इसमें दिख रहा है कि सड़कों पर रस्सी बांधकर लोगों को ड्रिप चढ़ाई जा रही है।

देखे विडियो