नामी महिला पत्रकार की मौत: झील में तैरती मिली लाश, मचा हड़कंप, TV चैनल का मालिक पूर्व मंत्री....
Dead body of famous journalist found in lake




Dead body of famous TV journalist Sara Rahnuma found in lake
Dhaka, Bangladesh: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हातिर झील में 32 वर्षीय महिला टीवी पत्रकार सारा रहनुमा की लाश मिली। सारा रहनुमा बांग्ला भाषा के सैटेलाइट और केबल टीवी चैनल गाजी टीवी की न्यूजरूम एडिटर थीं। पैदल यात्रियों ने महिला के शव को नहर से निकाला। महिला पत्रकार की मौत से हड़कंप मच गया है। शव को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सारा रहनुमा अपने पति से तलाक लेना चाहती थी। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। बांग्लादेश में हाल ही में आए राजनीतिक संकट के बाद हिंसा के कई मामले सामने आए हैं।
हिंसा में सैकड़ों लोगों की मौत हुई है। सारा रहनुमा ने फेसबुक पोस्ट में फहीम फैसल नाम के व्यक्ति को टैग करते हुए लिखा था की 'तुम जैसे दोस्त से मिलकर अच्छा लगा, अल्लाह तुम्हारा भला करे। तुम जल्द ही अपने सपने पूरे करोगे. हमने साथ मिलकर काफी प्लानिंग की थी लेकिन मुझे माफ कर देना कि हम इन्हें पूरा नहीं कर सके।' बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे साजिब वाजेद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि गाजी टीवी एक धर्मनिरपेक्ष न्यूज चैनल है। हाल ही में इसके मालिक गुलाम दस्तगीर गाजी को भी गिरफ्तार किया गया था। साजिब वाजेद ने घटना को बांग्लादेश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर एक और क्रूर हमला बताया।