Dance Ka Video: ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ पर यूनिक डांस करती नजर आयी पाकिस्तानी लड़की परफोर्मेंस देख सभी हुए मदहोश - देखें वीडियो...
Dance Ka Video: Pakistani girl was seen doing a unique dance on 'Mera Dil Yeh Pukare Aaja', everyone was mesmerized by the performance - watch the video... Dance Ka Video: ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ पर यूनिक डांस करती नजर आयी पाकिस्तानी लड़की परफोर्मेंस देख सभी हुए मदहोश - देखें वीडियो...




Pakistani Girl Ka Dance:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर से पाकिस्तान से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़की किसी फंक्शन में डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि लता मंगेशकर के गाने ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ पर यूनिक डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो अब सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है.
पाकिस्तानी लड़की का डांस धमाल
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी तरह का कोई कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें महिलाएं नजर आ रही हैं. तभी यहां लता मंगेशकर का गाना ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’बजता है. इस गाने पर परफॉर्म के लिए लड़की उठती है और अलग ही लेवल का डांस शुरू करती है. उसका डांस स्लो मोशन डांस दिखाई दे रहा है.
यहां देखिए वीडियो