Korean Woman Becomes Punjabi Bride : कोरियन महिला ने पंजाबी दुल्हन बनकर सबको चौंकाया, नज़ारा देख आसपास खड़े लोग भी रह गये देखते- देखें विडियो...

Korean Woman Becomes Punjabi Bride: Korean woman surprised everyone by becoming a Punjabi bride, even the people standing around were left stunned after seeing the sight - watch video... Korean Woman Becomes Punjabi Bride : कोरियन महिला ने पंजाबी दुल्हन बनकर सबको चौंकाया, नज़ारा देख आसपास खड़े लोग भी रह गये देखते- देखें विडियो...

Korean Woman Becomes Punjabi Bride : कोरियन महिला ने पंजाबी दुल्हन बनकर सबको चौंकाया, नज़ारा देख आसपास खड़े लोग भी रह गये देखते- देखें विडियो...
Korean Woman Becomes Punjabi Bride : कोरियन महिला ने पंजाबी दुल्हन बनकर सबको चौंकाया, नज़ारा देख आसपास खड़े लोग भी रह गये देखते- देखें विडियो...

Korean Woman Becomes Punjabi Bride :

 

नया भारत डेस्क : दुनिया में एक-दुसरे का कल्चर हमें आपस में जोड़ता है और ये हमें एक साथ बांधे रखने में मदद करता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे अब तक कई लोगों ने देखने के साथ इस पर कमेंट भी किए. हाल ही में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे देख कई लोगों को इस पर हैरानी हुई. वायरल वीडियो में एक कोरियाई महिला ने पंजाबी परिवार से शादी की. वायरल हुए वीडियो में कोरियन महिला को पंजाबी संस्कृति को अपनाते हुए देखा जा सकता है. (Korean Woman Becomes Punjabi Bride)

प्यार किसे कहां से कहां ले आए इसे कोई नहीं जानता. वायरल वीडियो में कोरियन महिला की शादी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें महिला ने भारतीय दुल्हन की ड्रेस पहनी हुई है. जैसे ही महिला अपने परिवार के सदस्यों से मिलती है उसे देख सब हैरान होते है साथ ही खुशी के साथ ताली बजाते हुए उसका स्वागत करते है. इस वीडियो को अब तक कई लोगों ने देखने के साथ इस पर अपने कमेंट भी किए हैं. (Korean Woman Becomes Punjabi Bride)

देखें वीडियो-

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

कोरियन महिला को देख घर के लोग हुए हैरान

कोरियन महिला जैसे ही कमरे में आई उसे देख घर के लोग दंग रह गए. इस वीडियो में आप देख सकते है किस तरह से महिला रूम में एंट्री लेती है जिसे देख परिवार के सदस्यों का रिएक्शन सामने आता है . बता दें कि इस वायरल वीडियो में महिला बहुत ही खूबसूरत दिख रही है . कोरियन महिला दुल्हन के लिबास को पहनकर अपने परिवार के सामने जाती है, वायरल हो रहे वीडियो में आप दुल्हन को शानदार गुलाबी रंग के कपड़े में देख सकते हैं. दुल्हन ने अपन सिर को दुपट्टे से ढका हुआ है. परिवार अपनी बेटी को भारतीय दुल्हन की पोशाक में देख खुश होने के साथ ताली भी बजाते है. इस वायरल हो रही वीडियो को इंस्टाग्राम पर दुल्हन की हेयरस्टाइलिस्ट ने पोस्ट किया है.