खुल्लम-खुल्ला प्यार VIDEO: कार का सनरूफ खोलकर रोमांस... कपल का वीडियो वायरल... CM आवास के सामने आपत्तिजनक हरकतें... देखें वीडियो.....

Couple Video Viral, Romance by opening sunroof of car, Objectionable acts in front of CM residence, Lucknow

खुल्लम-खुल्ला प्यार VIDEO: कार का सनरूफ खोलकर रोमांस... कपल का वीडियो वायरल... CM आवास के सामने आपत्तिजनक हरकतें... देखें वीडियो.....
खुल्लम-खुल्ला प्यार VIDEO: कार का सनरूफ खोलकर रोमांस... कपल का वीडियो वायरल... CM आवास के सामने आपत्तिजनक हरकतें... देखें वीडियो.....

Couple Video Viral, Romance by opening sunroof of car, Objectionable acts in front of CM residence

Lucknow: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कार के सनरूफ़ ग्लास को हटाकर एक लड़का और लड़की एक-दूसरे के गले में हाथ डाल कर रोमांस करते हुए किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो उत्तर प्रदेश के लखनऊ के लोहिया पथ का बताया जा रहा है। वीडियो में प्रेमी जोड़ा तेज रफ्तार कार की सनरूफ से आधा निकलकर खुले में इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में कपल को कार की छत खोलकर आपत्तिजनक हरकतें करते हुए देखा जा रहा है।

वीडियो बना रहा शख्स कह रहा है कि लखनऊ का कल्चर कभी इस तरीके का नहीं रहा, ये बड़े घर के लोग हैं जो इस तरीके की हरकत कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लखनऊ पुलिस हरकत में आई और वीडियो का संज्ञान लेते हुए छानबीन शुरू कर दी। लोहिया पार्क से लेकर गौतम पल्ली थाने तक लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया और फिर जाकर गाड़ी का नंबर पता चल पाया।

गाड़ी के नंबर के आधार पर मालिक का पता लगाया जा रहा है, जल्द ही आरोपियों का पता लगा लिया जाएगा और फिर मोटर वेहीकल एक्ट उल्लंघन के तहत कार्रवाई की जाएगी। वीडियो धुंधली है। वीडियो में कुछ भी साफ तरीके से नहीं दिख पा रहा है। वीडियो क्लियर तरीके से नहीं बन पाया है। कार की रफ्तार तेज होने के कारण जोड़े पर कैमरे का फोकस ठीक से नहीं हो पाया है।