Python Viral-News : विशालकाय अजगर के ऊपर बैठकर खेलने लगा बच्चा, फिर अजगर का मुंह पकड़कर लगा चूमने, आगे जो हुआ नज़ारा देख हिल जायेंगे आप- यहाँ देखें वीडियो...
Python Viral-News: The child started playing sitting on top of the giant python, then started kissing by holding the python's mouth, you will be shocked to see what happened next - watch the video here... Python Viral-News : विशालकाय अजगर के ऊपर बैठकर खेलने लगा बच्चा, फिर अजगर का मुंह पकड़कर लगा चूमने, आगे जो हुआ नज़ारा देख हिल जायेंगे आप- यहाँ देखें वीडियो...




Python Viral-News :
नया भारत डेस्क : अजगर एक ऐसा शिकारी है जो अपने शिकार को डसता नहीं है बल्कि उसे जिंदा निगल जाता है. अजगर के डर की वजह से जंगल के अन्य शिकारी भी इससे दूरी बनाकर रखते हैं. मगर क्या हो जब एक छोटा बच्चा अजगर के सामने पड़ जाएगा. कोई भी जवाब देगा कि अजगर उसे भी अपना शिकार बना लेगा. मगर अभी एक ऐसा चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है जो किसी को भी हिलाने देने के लिए काफी है. (Python Viral-News)
बच्चे को झुलाने लगा अजगर
सामने आए वीडियो में अजगर बच्चे पर हमला नहीं करता है बल्कि उसके साथ खेलता है. उसे झूला तक झुलाता है. हैरान करने वाले कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि भारी भरकम विशालकाय अजगर खुले में मैदान में पड़ा है. मानो बहुत भूखा है और उसे शिकार की तलाश है. तभी एक बच्चा खेलते हुए उसके करीब पहुंच गया. बच्चा अगले ही सेकंड अगर के ऊपर बैठ गया है. देखकर हिल जाएंगे कि सांप ने बच्चे को निगलना तो दूर उसे जरा भी नुकसान नहीं पहुंचाया बल्कि पीठ पर बैठे बच्चे को झुलाने लगा. (Python Viral-News)
इंस्टाग्राम पर छाया अजगर का वीडियो-