Wild Animal Fight Video: तेंदुए के शिकार के लिए पेड़ पर चढ़ गया ब्लैक पैंथर, लेकिन हुआ कुछ ऐसा... नज़ारा देख नहीं होगा यकीन- यहाँ देखें वीडियो...
Wild Animal Fight Video: Black panther climbed a tree to hunt leopard, but something like this happened… You will not believe seeing the sight – watch the video here… Wild Animal Fight Video: तेंदुए के शिकार के लिए पेड़ पर चढ़ गया ब्लैक पैंथर, लेकिन हुआ कुछ ऐसा... नज़ारा देख नहीं होगा यकीन- यहाँ देखें वीडियो...




Wild Animal Fight Video :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर वाइल्ड लाइफ एनिमल के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह तेंदुए से भिड़ने के लिए ब्लैक पैंथर पेड़ पर भी चढ़ जाता है. दोनों के बीच फिर जिस तरह का नजारा फ्रेम में कैद हुआ कोई सोच भी नहीं सकता है. सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो वायरल होने लगा है. साथ ही नेटिजन्स भी इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. (Wild Animal Fight Video)
तेंदुआ और ब्लैक पैंथर की लड़ाई
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं जंगल में एक ब्लैक पैंथर सीधे पेड़ पर किसी तरह से चढ़ाई कर रहा है. कैमरा घूमने पर पता चलता है कि पेड़ पर पहले से ही एक तेंदुआ मौजूद था. दोनों आमने-सामने पड़ते हैं और सबको यहीं लगता है कि दोनों के बीच भीषण युद्ध देखने को मिलेगा. लेकिन कुछ देर बाद ब्लैक पैंथर लड़ाई से अपने पैर पीछे खींच लेता है और पेड़ से झटपट उतर जाता है. हालांकि, तेंदुआ फिर भी पेड़ पर ही जमा रहता है. मालूम होता है जैसे वो किसी शिकार की तलाश में है. (Wild Animal Fight Video)
यहां देखें वीडियो-