Baaz Ka Video: हिरण के ऊपर आफत बनकर बरसा बाज़, हिरण को पंजे में दबाकर भरने ही वाला था उड़ान, तभी हुआ कुछ ऐसा जो बिगड़ दिया पूरा खेल- देखें वीडियो...

Baaz Ka Video: The falcon rained like a disaster on the deer, was about to fly by pressing the deer in its claws, then something happened that spoiled the whole game- watch video... Baaz Ka Video: हिरण के ऊपर आफत बनकर बरसा बाज़, हिरण को पंजे में दबाकर भरने ही वाला था उड़ान, तभी हुआ कुछ ऐसा जो बिगड़ दिया पूरा खेल- देखें वीडियो...

Baaz Ka Video: हिरण के ऊपर आफत बनकर बरसा बाज़,  हिरण को पंजे में दबाकर भरने ही वाला था उड़ान, तभी हुआ कुछ ऐसा जो बिगड़ दिया पूरा खेल- देखें वीडियो...
Baaz Ka Video: हिरण के ऊपर आफत बनकर बरसा बाज़, हिरण को पंजे में दबाकर भरने ही वाला था उड़ान, तभी हुआ कुछ ऐसा जो बिगड़ दिया पूरा खेल- देखें वीडियो...

Baaz Ka Video :

 

बाज़ को आसमान का राजा यूँ ही नहीं कहा जाता है. ये काफी दूर से ही अपने शिकार को रडार पर ले लेता है और फिर मौका पाकर उस पर अटैक कर देता है. बाज लोमड़ी और हिरण जैसे जानवरों को उठाकर उड़ान भरने में भी सक्षम होता है. यही नहीं समुद्र के अंदर से ही वो मछलियों को भी देख लेता और गोता लागाकर उन्हें दबोचकर उड़ जाता है. सोशल मीडिया पर अभी बाज से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो एक हिरण को दबोचने की कोशिश में लगा है. (Baaz and deer fight)

हिरण को दबोचने की कोशिश

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले बाज आसमान से ही हिरण पर नजर गड़ा देता है और फिर उड़ते हुए उसके नजदीक पहुंच जाता है. उसने जैसे ही हिरण को दबोचकर उड़ान भरनी चाही हिरण ने खेल कर दिया. हिरण ने उसके चंगुल से बचने के लिए बैक फ्लिप मार दिया और मौके से फरार हो गया. (Baaz and deer fight)

यहां देखिए वीडियो-